लाइव न्यूज़ :

बादल फटने से परिवार के तीन लोग की मौत, 11 अभी तक लापता, राहत तेज, बचाव कार्य जारी

By भाषा | Updated: July 20, 2020 21:53 IST

बादल फटने से गैला गांव में एक मकान ढह गया, जिससे उसमें सो रहे शेर सिंह, उसकी पत्नी गोविंदी देवी और उनकी पुत्री कुमारी ममता की मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस गांव में पांच लोग घायल हुए हैं। जोगदंडे ने बताया कि टांगा गांव में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है और 11 अन्य अभी लापता बताए जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रभावित गांवों में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवानों ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।जिलाधिकारी ने बताया कि टांगा गांव में मलबे के अंदर से जीवित निकाले गये व्यक्ति ने बताया कि एक नाले में आए उफान में 11 अन्य लोग बह गए हैं।

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में पिथौरागढ जिले के बंगापानी सबडिवीजन के दो गांवों में सोमवार तडके बादल फटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और 11 अन्य लापता हो गए।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे बादल फटने की घटना में छह व्यक्ति घायल भी हो गए। उन्होंने बताया कि बादल फटने के दौरान गैला गांव में एक मकान ढह गया जिससे उसमें सो रहे शेर सिंह, उसकी पत्नी गोविंदी देवी और उनकी पुत्री कुमारी ममता की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस गांव में पांच लोग घायल हुए हैं। जोगदंडे ने बताया कि गैला में दो शव बरामद हो चुके हैं जबकि टांगा गांव में एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है और 11 अन्य अभी लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

नाले में आए उफान के पानी में 11 अन्य लोग भी बह गए हैं

जिलाधिकारी ने बताया कि टांगा गांव में मलबे के अंदर से जीवित निकाले गये व्यक्ति ने बताया कि एक नाले में आए उफान के पानी में 11 अन्य लोग भी बह गए हैं। उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटना में दो अन्य गांव सिरतौला और पत्थरकोट भी प्रभावित हुए हैं जहां पांच मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बंगापानी क्षेत्र के कई गांवों में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन एवं भू—कटाव में लोगों की मौतों पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को राहत और बचाव कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराने के निर्देश दिए और कहा कि लापता लोगों की खोज युद्ध स्तर पर की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से राज्य के लिये यह समय हर वक्त सतर्क रहने का है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं के प्रति हर समय सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ हम आपदा के नुकसान को कम कर सकते हैं।

प.बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत

पश्चिम बंगाल के झारग्राम में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और 27 अन्य झुलस गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। जिले के कई हिस्सों में दोपहर में भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी। पुलिस ने बताया कि जम्बानी और बेलियाबेरा क्षेत्रों में दो-दो व्यक्तयों की मौत हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत गोपीबल्लभपुर में हुई। जम्बानी पुलिस थाना क्षेत्र के परियाहटी गाँव में धान के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके साथ काम कर रहे दो अन्य झुलस गए।

पास के खेत में काम कर रहे 14 अन्य व्यक्ति भी इसमें झुलस गए। पुलिस ने बताया कि पास के खेतों में काम कर रहे कई अन्य व्यक्ति वर्षा शुरू होने पर पास के एक बस शेल्टर में गए। हालांकि उस बस शेल्टर पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो बच्चों सहित छह अन्य झुलस गए।

पुलिस ने कहा कि बेलियाबेरा पुलिस थाना क्षेत्र के धनघरी गांव में धान के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि गोपीबल्लभपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले माहुली गांव में बिजली गिरने से 48 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे सभी व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उप्र में तीन युवकों की डूबकर मौत

सोमवती अमावस्या पर सोमवार को गंगा स्नान करने यहां पांचाल घाट आये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी। नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गंगा स्नान पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद विशाल (28), प्रदीप (17), परविन्दर (18) और उमेश चंद्र नहाने पहुंच गये। मौर्य ने बताया कि स्नान के दौरान चारों गहरे पानी में डूबने लगे। उन्होंने बताया कि उमेश को तो वहीं मौजूद नाविक ने किसी तरह बचा लिया लेकिन बाकी तीन की डूबने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

महाराष्ट्र के अकोला में ट्रक से टकरायी कार, एक परिवार के चार लोगों की मौत

अकोला में नागपुर-मुंबई राजमार्ग पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण सोमवार को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मुर्तजापुर तालुका में नगोली-नगथाना के पास दोपहर दो बजे के करीब यह हादसा हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अकोला में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘नागपुर से मुंबई जा रही एक कार, ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार बुरहउद्दीन दिलावर (35), फातिमा दिलावर (50), असलीम (चार) और छह महीने के बुरहानुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गयी।’’ 

टॅग्स :उत्तराखण्डक्राइम न्यूज हिंदीभारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसमत्रिवेंद्र सिंह रावत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया