लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश में हादसाः कार और ट्रक की टक्कर, सेना के सूबेदार और पत्नी की मौत, अन्य घटना में 7 मरे, कई घायल

By भाषा | Updated: June 13, 2020 21:16 IST

उत्तर प्रदेश में कई हादसे हुए। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई। हादसे में घायलों की संख्या भी अधिक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Open in App
ठळक मुद्देहल्दौर निवासी प्रकाशवीर (42) सेना में ओडिशा के भुवनेश्वर मे तैनात थे और भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।प्रकाशवीर अपनी पत्नी सुनीता और भतीजी ज्योति के साथ कार से बिजनौर खरीदारी करने जा रहे थे।धर्मपुरा के निकट उनकी कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी।

बिजनौरःउत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को कार और ट्रक की टक्कर में सेना के सूबेदार और उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

हल्दौर के थाना प्रभारी कांति प्रसाद शर्मा ने बताया कि खासपुरा हल्दौर निवासी प्रकाशवीर (42) सेना में ओडिशा के भुवनेश्वर मे तैनात थे और भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रकाशवीर अपनी पत्नी सुनीता और भतीजी ज्योति के साथ कार से बिजनौर खरीदारी करने जा रहे थे कि इसी दौरान गांव धर्मपुरा के निकट उनकी कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिससे वे तीनों घायल हो गये। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गयी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत, तीन अन्य जख्मी

हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बिलग्राम कोतवाली इलाके के बिलग्राम कन्नौज राजमार्ग पर परसोला गांव के पास शुक्रवार शाम बिलग्राम से कन्नौज जा रहे ट्रक ने कन्नौज से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।

इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस एवं एम्बुलेंस कर्मी हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सीएचसी बिलग्राम के डॉ. श्रीनाथ यादव ने बताया कि रुबी सिंह (34) और उसकी दो बेटियों गोमती (13) और अंजली (चार) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

इस हादसे में वीर सिंह उसका पुत्र केशव और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वीर सिंह अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए सुरसा थाना इलाके के मरैला गांव जा रहा था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। 

सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत

बांदा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी है। चिल्ला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने शनिवार को बताया, "दोहतरा गांव के पास तेज रफ्तार से रहे ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल को शु्क्रवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार फतेहपुर जिले के पलटूपुर गांव की रहने वाली महिला राजमती (48) की मौके पर ही मौत हो गयी और मोटरसाइकिल चला रहा उसका बेटा सुधीर निषाद (25) घायल हो गया।"

उन्होंने बताया कि महिला अपने बेटे के साथ बांदा जिले के सेमरी गांव में अपने मायके जा रही थी। दूसरा हादसा बदौसा थाना क्षेत्र में हुआ। थाना पुलिस ने बताया, "बरकतपुर गांव का अजहर (22) अपनी मां बानो (44) और साबरा बेगम (55) को मोटरसाइकिल से शुक्रवार को बदौसा ले जा रहा था, तभी पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे साबरा बेगम की मौत हो गयी और बानो एवं अजहर घायल हो गए।" पुलिस ने बताया, ‘‘महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना करने वाले दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर देवेन्द्र नगर के पास शुक्रवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। देवेन्द्र नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि पन्ना-सतना मार्ग पर देवेन्द्र नगर के पास एक बस का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी।

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि बस पन्ना से सतना की ओर जा रही थी और ट्रक पन्ना की ओर आ रहा था। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि घायलों को देवेन्द्र नगर के उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशयूपी बोर्ड हाई स्कूल/10th रिजल्ट २०१९उत्तर प्रदेश समाचारसड़क दुर्घटनारोड सेफ्टीRoad Safety
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें