लाइव न्यूज़ :

अभिजीत यादव हत्याकांड: मुख्य आरोपी मीरा यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 22, 2018 17:23 IST

पुलिस ने दावा किया है कि मीरा यादव ने अभिजीत यादव की गला घोंट कर हत्या करने का बात स्वीकार की है। पुलिस ने अभिजीत के भाई अभिषेक यादव को भी मामले में गिरफ्तार किया है।

Open in App

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चेयरमैन के बेटे अभिजीत यादव की हत्या के आरोप में उसकी सगी माँ को अदालत ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार (21 अक्टूबर) को अभिजीत यादव का शव मिला था। सोमवार को पुलिस ने अभिजीत की माँ मीरा यादव को हत्या के मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दावा किया है कि मीरा यादव ने अभिजीत यादव की गला घोंट कर हत्या करने का बात स्वीकार की है। पुलिस ने अभिजीत के भाई अभिषेक यादव को भी मामले में गिरफ्तार किया है।

अभिषेक यादव के परिजन उसकी मौत को स्वाभाविक मानकर उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन संदेह के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें गला घोंटकर मारे जाने की पुष्टि हुई। 

22 वर्षीय अभिषेक यादव को उसके घरवाले और दोस्त विवेक नाम से भी बुलाते थे। अभिजीत यादव  का शव दारुल शफा के डी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 28 में पाया गया। जिस वक्त ये घटना हुई कमरे में मां और भाई दोनों मौजूद थे।

अभिजीत यादव के परिजनों ने दावा किया था कि रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द हुआ था जिसके बाद वह चुपचाप सो गया था। सुबह जब घरवालों ने देखा तो वह जीवित नहीं था। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है की मीरा यादव ने अभिजीत की हत्या का आरोप अपने पति और यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव पर लगाया है। मीरा यादव रमेश यादव की दूसरी पत्नी हैं।

माँ का आरोप नशे की हालत में अभिजीत यादव घर आया था

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पूछताछ में मीरा यादव ने बताया है कि अभिजीत पहले नशे की हालात में घर में आया था। उसके बाद मारपीट और हंगामा किया था। मीरा यादव के मुताबिक अभिजीत हमेशा ऐसा किया करता था। 

मीरा यादव के मुताबिक मौत वाले दिन नशे की हालत में अभिजीत ने उसको भी धक्का दिया था। जिसके बाद उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी।

गिरफ्तारी से पहले और बाद दिये गये मीरा यादव के बयान परस्पर विरोधाभासी थे। गिरफ्तारी के पहले मीरा यादव ने बताया था कि रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द हुआ था। इसके बाद वह चुपचाप सो गया था। सुबह जब वह 7.30 मिनट पर उसके कमरे में गई तो वह मृत था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मां मीरा यादव इस मामले में केस दर्ज नहीं करवाना चाहती थी और ना ही ये चाहती थी कि पोस्टमार्टम हो। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302(मर्डर) और 201 (सबूतों से छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

अभिजीत यादव के परिवार ने नहीं दी पुलिस को सूचना

पुलिस एसपी (लखनऊ ईस्ट) सर्वेश कुमार मिश्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को को बताया, "परिवार ने हमें मौत के बारे में सूचित नहीं किया था। हमें 11:00 बजे एक मध्यस्थ द्वारा सूचित किया गया था। अभिजीत की गर्दन और सिर पर मामूली चोट के निशान थे। हमने सीसीटीवी के फूटेज निकाले हैं और जांच कर रहे हैं।" 

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने दो शादियां की हैं पहली पत्नी प्रेमा देवी है जो फिलहाल यूपी के एटा जिले में रहती हैं। उनका बेटा आशीष यादव पूर्व में एटा सदर से विधायक भी रह चुका है।

रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा यादव लखनऊ के दारुल शफा स्थित बी ब्लाक के कमरा नंबर 137 में अपने दो बेटों अभिषेक यादव और छोटे बेटे अभिजीत यादव के साथ रहती हैं। जहां अभिजीत यादव को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है।   

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। पहले मां ने दिए थे कुछ और ही बयान 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशलखनऊक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत