लाइव न्यूज़ :

उमेश पाल हत्याकांडः आरोपी सदाकत खान के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, अभी भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2023 11:30 IST

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी सदाकत खान की 90 दिन की न्यायिक अभिरक्षा अवधि 27 मई, 2023 को पूरी हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्दे आरोपी सदाकत खान के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला पंजीकृत कराया था। अदालत द्वारा 9 जून, 2023 की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी सदाकत खान के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी सदाकत खान की 90 दिन की न्यायिक अभिरक्षा अवधि 27 मई, 2023 को पूरी हो रही है।

 

 

बयान के अनुसार आरोपी सदाकत खान के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में उमेश की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 34, 120बी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला पंजीकृत कराया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में विवेचक द्वारा मात्र एक आरोपी सदाकत खान के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में माननीय एससी/ एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कानून अदालत द्वारा 9 जून, 2023 की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रचने में गाजीपुर निवासी सदाकत खान का नाम सामने आने के बाद विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास से गिरफ्तार किया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की 24 फरवरी, 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम, नौ अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इस हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में 15 अप्रैल, 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अतीक का बेटा और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी असद एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार हैं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीप्रयागराजउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क?, शिखर धवन-सुरेश रैना के बाद युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, मिमी चक्रवर्ती और सोनू सूद पर एक्शन

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

क्राइम अलर्टमानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

क्राइम अलर्ट2009 में हत्या और 2025 में अरेस्ट, 16 साल बाद पति धर्मेंद्र रामशंकर और पत्नी किरण धर्मेंद्र सोनी इंदौर से अरेस्ट

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: तेलंगाना में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

क्राइम अलर्टOdisha Murder: संपत्ति विवाद के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, पोते ने किया दादी का कत्ल

क्राइम अलर्टDelhi: 52 साल के बिजनेसमैन को मारी 69 गोलियां, हत्या के पीछे बड़ी वजह; पुलिस जांच में आरोपी का खुलासा

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश

क्राइम अलर्टठाणे शहरः बैंक्वेट हॉल में आग, 1000 से 1200 मेहमान को सुरक्षित निकाला, वीडियो