बेखौफ अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर हाथ किया साफ, मामला दर्ज कर छानबीन जारी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 28, 2024 14:50 IST2024-08-28T14:47:03+5:302024-08-28T14:50:25+5:30

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान संख्या 133 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर मंगलवार की देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

Theft at the house of a Supreme Court judge in Patna capital of Bihar case registered investigation underway | बेखौफ अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर हाथ किया साफ, मामला दर्ज कर छानबीन जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का घर बंद थाजब चोरी हुआ तो घर में कोई मौजूद नहीं थासूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे

पटना:  बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान संख्या 133 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के घर मंगलवार की देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का घर बंद था। घर की देखरेख के लिए एक गार्ड मो. मुस्तकीम है, जो चोरी के वक्त अपने घर चला गया था। जब चोरी हुआ तो घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने रात में जज साहब के घर हाथ साफ किया है। फिलहाल, चोरों ने घर से क्या-क्या सामान चुराया है, इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। 

सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल पाटलिपुत्र थाने में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के घर चोरी की सूचना मिली है। केस दर्ज कर लिया गया है। घर में किसी के नहीं रहने के कारण चोरी कितने की हुई है, इसका आकलन नहीं हो पाया है। 

सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। उस इलाके के कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। चोर चिन्हित भी किया गया है। बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के बड़े भाई बिहार के पूर्व गृह सचिव अफजल अमानुल्लाह भी दिल्ली में रहते हैं। अफजल अमानुल्लाह की पत्नी परवीन अमानुल्लाह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री थीं, जिनका इंतकाल हो चुका है। 

न्यायाधीश अमानुल्लाह ने पटना लॉ कॉलेज से स्नातक करने के बाद सितंबर 1991 में उन्होंने वकालत शुरू की। साल 2011 में वह पटना हाईकोर्ट के जज बने थे। इसके बाद 2021 में उनका ट्रांसफर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में हुआ। न्यायाधीश अमानुल्लाह को 6 फरवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया।

Web Title: Theft at the house of a Supreme Court judge in Patna capital of Bihar case registered investigation underway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे