चेन्नई, 2 मई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक छात्र ने अपने पिता के शराब पीने की आदत से परेशान होकर आत्महत्या कर दी। बच्चे ने मरने से पहले सूइसाइड लेटर लिखा है। उसने लिखा है कि अप्पा (पिताजी) आपको मेरे मरने के बाद शराब नहीं पीनी चाहिए। उसने अपने पिता के लिए लिखा कि वह उसकी चिता को आग नहीं लगाए क्योंकि वह शराब पीते हैं। उसने अपने पिता को सिर मुंडवाने से भी मना किया है। कहा-'आपको इसका हक नहीं है। यह मेरी आखिरी इच्छा है, उसके बाद ही मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। कम से कम अब को शराब पीना बंद कर दीजिए।'
इस लैटर में उसने मौजूदा मुख्यमंत्री ईके पलनिसामी की आदत और इससे होने वाली परेशानियों पर ध्यान देने की बात भी लिखी है। इस छात्र का नाम दिनेश है। इसने ने तिरुनेलवेली के वन्नारपेट्टई में एक पुल से लटककर जान दे दी। यह कुरुक्कलपट्टी का रहने वाला है। दिनेश कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था।
रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश के पिता को शराब बुरी लत थी। इसकी वजह से वह बहुत परेशान था।