तमिलनाडु: कोयम्बटूर के डीआईजी विजय कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या की, साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 7, 2023 02:47 PM2023-07-07T14:47:24+5:302023-07-07T14:53:52+5:30

तमिलनाडु में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह में आत्महत्या कर ली है। 45 वर्षीय विजय कुमार कोयंबटूर में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात थे। वह साल 2009 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।

Tamil Nadu: Coimbatore DIG Vijay Kumar shot himself, was a 2009 batch IPS officer | तमिलनाडु: कोयम्बटूर के डीआईजी विजय कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या की, साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे

तमिलनाडु: कोयम्बटूर के डीआईजी विजय कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या की, साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे

Highlightsतमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह में आत्महत्या कर ली हैआईपीएस विजय कुमार 6 जनवरी 2022 से कोयंबटूर में डीआईजी के पद पर तैनात थेआईपीएस विजय कुमार कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और तिरुवरुर के एसपी रह चुके थे

चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार की सुबह में आत्महत्या कर ली है। 45 वर्षीय विजय कुमार कोयंबटूर में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर तैनात थे और उन्होंने अपने सरकारी आवास पर ही खुद को गोली मारी। जानकारी के अनुसार डीआईजी विजय कुमार साल 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे।

आईपीएस विजय कुमार को 6 जनवरी 2022 को कोयंबटूर के डीआईजी के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और तिरुवरुर सहित कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके थे।

आईपीएस विजय कुमार की दुखद मृत्यु पर तमिलनाडु के राजनीतिक दल अपनी शोक और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि डीआईजी विजयकुमार की मौत तमिलनाडु पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। एमके स्टालिन ने अपने शोक संदेश में लिखा, “मैं कोयंबटूर के डीआईजी विजयकुमार की असामयिक मृत्यु की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार और पुलिस बल के दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

वहीं विपक्षी दल एआईएडीएमके के नेता पलानीस्वामी ने भी डीआईजी विजय कुमार को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सरकार से श्री विजयकुमार आईपीएस की आत्महत्या की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह करता हूं ताकि उनकी मृत्यु के पीछे के असली कारण का पता लगाया जा सके।”

इस बीच विपक्षी नेताओं ने डीआईडी विजय कुमार की आत्महत्या के प्रकरण की जांच की मांग की है। विपक्ष का आरोप है कि तमिलनाडु पुलिस में हजारों रिक्तियों हैं लेकिन राज्य सरकार उन्हें भरने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। इसके कारण आईपीएस अधिकारियों पर भारी दबाव के बीच काम करना पड़ता है।

इस संबंध में तमिलनाडु पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुद्रवार 7 जुलाई की सुबह में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीआईजी विजय कुमार ने कोयम्बटूर स्थित अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बयान में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने खुद को क्यों गोली मारी, इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है। उनके शव को कोयंबटूर सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। अस्पताल में डीआईजी विजय कुमार के परिजन और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। 

Web Title: Tamil Nadu: Coimbatore DIG Vijay Kumar shot himself, was a 2009 batch IPS officer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे