उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच के लिए 15 दिनों का दिया अतिरिक्त समय

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 25, 2019 11:57 IST2019-09-25T11:57:50+5:302019-09-25T11:57:50+5:30

उन्नाव में बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने जून 2017 में उससे कथित तौर पर बलात्कार किया था जब वह नाबालिग थी।

Supreme Court grants 15 more days to CBI toinvestigation accident case Unnao rape survivor | उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच के लिए 15 दिनों का दिया अतिरिक्त समय

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को जांच के लिए 15 दिनों का दिया अतिरिक्त समय

Highlightsसड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया गया है।उन्नाव रेप पीड़िता के कार को 28 जुलाई 2019 को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है।

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने जांच को पूरी करने के लिए सीबीआई को 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनावई के दौरान सीबीआई को निर्देश दिया गया है कि रेप पीड़िता, वकील और परिवार पर हमले के मामले की जांच पूरी 15 दिनों में पूरी की जाए। 28 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था। सीबीआई ने इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया है। हादसे में पीड़िता के एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई थी। जो उन्नाव मामले की गवाह थी।  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था। 

कोर्ट में सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि पीड़िता और उसके वकील का बयान सही तरीके से दर्ज नहीं हो पाया है क्योंकि दोनों की हालात अभी बेहतर नहीं हुई है। कोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के वकील का अभी तक को बयान ही नहीं लिया गया है।  दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्नाव पीड़िता का बयान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में जाकर दर्ज करने की मंजूरी दी थी।

जानें क्या है उन्नाव रेप का मामला 

जून 2017 को पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इसी बीच अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसका आरोप भी विधायक पर लगा। मामले को बाद में सीबीआई को सौंपा गया। 

सीबीआई ने जुलाई 2018 में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कुलदीप सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में आरोप विधायक को जमानत दे दी गई। इस केस में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है। 

Web Title: Supreme Court grants 15 more days to CBI toinvestigation accident case Unnao rape survivor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे