लखनऊ, 16 मई: सुप्रीम कोर्ट ने रेप मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रजापति की जमानत याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से गायत्री प्रजापति बलात्कार मामले में जेल में बंद हैं। जिसके बाद प्रजापति जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन इसके विरोध में यूपी सरकार ने याचिका के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में दलील दी।
जिसके बाद से अदालत ने पूर्व मंत्री की जमानत को खारिज कर दी थी। बता दें कि प्रजापति को बीते वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान ही गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह अभी तक जेल में बंद हैं।