नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को जल्द ही बड़ी कामयाबी मिल सकती है। दरअसल, दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने इस केस के संबंध में पूर्वी दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। सूत्रों के अनुसार पूर्वी दिल्ली पुलिस को जून में एक मानव सिर मिला था। अब पुलिस इसका डीएनए मिलान श्रद्धा वालकर के साथ कराने की तैयारी में है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 18 मई को श्रद्धा की हत्या के लगभग एक महीने बाद, इस साल जून में पूर्वी दिल्ली पुलिस को पांडव नगर के त्रिलोकपुरी इलाके में एक कटा हुआ सिर और हाथ मिला था। इन मानव अंगों के सड़ी-गली अवस्था के कारण पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि वे किसके शरीर के हिस्से थे और उन्हें डीएनए परीक्षण के लिए भेजा गया था। अब जल्द ही इसकी फोरेंसिक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
श्रद्धा वालकर का चेहरा जलाया गया था!
मामले की जांच के बीच ये बात सामने भी आई है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे। पुलिस सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
इस बीच महरौली के जंगल में मिली हड्डियों को भी डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस इन दोनों जगहों पर मिले टुकड़ों के डीएनए का मिलान करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे वाकई श्रद्धा वालकर के हैं।
सूत्रों के मुताबिक, वालकर के बॉयफ्रेंड और आरोपी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर पुलिस को बताया था कि अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसने शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था। इसके बाद बाद उसने 18 दिनों में अंगों को ठिकाने लगाया था।
पुलिस का कहना है कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा का 18 मई को झगड़ा हुआ था, जिसमें आफताब ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी। पूनावाला को इसी सप्ताह के शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था जब वालकर के पिता ने बेटी के 'लापता' होने और बाद में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस केस में मुकदमे से पहले पुख्ता सबूतों को इकट्ठा करने के लिए आफताब का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी अनुमति मांगी है। पुलिस ने कहा कि महरौली के जंगल में मिले कुछ शरीर के अंग श्रद्धा के हैं या नहीं, यह स्थापित करने के लिए डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट आने में 15 दिन लगेंगे।