पटनाः बिहार में सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के फेरूसा गांव से एक ह्र्दयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी, इसके बाद रातभर उसके बगल में सोया रहा। घटना गुरुवार की रात्रि की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की और शव को कब्जे मे करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पति हरिलाल मांझी को पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ थाने ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिलाल मांझी की 35 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी सहित उसके सभी बच्चे खाना खाकर सो गए थे। शुक्रवार की सुबह उसके बच्चे नींद से जागे और अपनी मां के कमरे में गए तो देखा की उनकी मां खून से लथपथ मृत पड़ी हुई है और पिता वहीं पर सोए हुए हैं।
इस घटना को देख बच्चे रोने चिल्लाने लगे। जिसपर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ महिला पड़ी हुई है और गला कटा हुआ है। थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की इस घटना के बाद मृतका के पति हरिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिस हथियार से महिला के गर्दन पर वार किया गया है वह हथियार भी बरामद कर लिया गया है। मृतका के किसी भी परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। मृतका की चार पुत्री है। इसका पति मजदूरी करता है। हत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।