रोहतासः बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख रुपए लूटे, पैसा लूटने के बाद डेहरी भागे, पुलिस जांच जारी

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2022 06:30 PM2022-03-30T18:30:52+5:302022-03-30T18:31:43+5:30

बिहार में रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया का मामला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Rohtas karwandiya Two criminal riding bike robbed 15 lakh rupees petrol pump worker show weapons Dehri money police investigation | रोहतासः बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख रुपए लूटे, पैसा लूटने के बाद डेहरी भागे, पुलिस जांच जारी

मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए.

Highlightsकरवंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसे से भरा बैग छीन लिया.सारा पैसा लेकर उपेंद्र सिंह करवंदिया के पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे.घटना करीब 10:25 बजे सुबह की है.

पटनाः बिहार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया से सामने आया है, जहां बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों बेखौफ होकर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मी से 15 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गये.

 

लूट की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करवंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसे से भरा बैग छीन लिया.

बताया जा रहा है कि दो दिन से बैंक बंद था, जिस कारण सारा पैसा लेकर उपेंद्र सिंह करवंदिया के पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे. घटना करीब 10:25 बजे सुबह की है. अपराधियों ने इस घटना को अंजाम पीएनबी बैंक के समीप ही दिया है, जहां पुलिस की टीम मौजूद रहती है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि पैसा लूटने के बाद अपराधी बाइक से डेहरी की ओर निकल गए.

मैनेजर के हल्ला करने के बाद लोग वहां जूटे. घटना की सूचना मैनेजर ने पेट्रोल पंप मालिक को दी. मौके पर खुद एसपी आशीष भारती व सदर एसडीपीओ संतोष कुमार राय मामले की जांच में जुटे हैं. घटना के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि करवंदिया सर्विस स्टेशन के मैनेजर उपेंद्र सिंह सुबह अपने अल्टो कार से बैग में पैसा लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचे थे.

उक्त कर्मी जैसे ही बैंक के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर पैसा लेकर बाहर निकले, उसी दौरान बैंक के बाहर सड़क किनारे एक अपाची बाइक पर पहले ही मौजूद तीन लोगों में से दो लोग मैनेजर से रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. तीसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर तैयार था. इस छीनाझपटी में दोनों बदमाशों ने पंप कर्मी को कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिए और बैग लेकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Web Title: Rohtas karwandiya Two criminal riding bike robbed 15 lakh rupees petrol pump worker show weapons Dehri money police investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे