उत्तर प्रदेश: जानें विश्व हिन्दू महासभा के नेता रंजीत बच्चन के मर्डर का बिहार कनेक्शन क्या है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2020 02:00 PM2020-02-02T14:00:59+5:302020-02-02T14:19:17+5:30

लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो इस बात को बार-बार कहते आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है। यहां कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कहना है कि सब ठीक है। यहां कानून का राज नहीं है।

Revealed: Learn what is the Bihar connection of the murder of Ranjit Bachchan, leader of the World Hindu Mahasabha | उत्तर प्रदेश: जानें विश्व हिन्दू महासभा के नेता रंजीत बच्चन के मर्डर का बिहार कनेक्शन क्या है

पुलिस ने हत्या के मामले में बयान दिया है

Highlightsपुलिस ने बताया कि बाइक सवार हमलावर शॉल ओढ़े हुए थे। हमलावर ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी।

लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन के केस में नया और बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद मीडिया को बताया कि बच्चन के मर्डर का बिहार कनेक्शन है। लखनऊ के ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रंजीत सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने इन पर हमला किया है।

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने बताया कि बाइक सवार हमलावर शॉल ओढ़े हुए थे।  पीछे से उन्होंने रंजीत को रोका और मोबाइल छीन लिया।  इस बीच हमलावर ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी। सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना में बिहार के मुंगेर की बनी .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस रंजीत की पत्नी को लेकर हज़रतगंज थाने आई है। इधर पुलिस ने इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो इस बात को बार-बार कहते आ रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है। यहां कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कहना है कि सब ठीक है। यहां कानून का राज नहीं है।

इसके अलावा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मानें तो यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा, 'अब यूपी को हत्या के लिए जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।'

इसके साथ ही मृतक रंजीत की पत्नी ने एनबीटी से कहा कि किरन तिवारी ने कहा, 'सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।

Web Title: Revealed: Learn what is the Bihar connection of the murder of Ranjit Bachchan, leader of the World Hindu Mahasabha

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे