लाइव न्यूज़ :

एमपी की घटनाः ससुराल जाने के लिए घर से विदा हुई, उल्टी आने की बात कहकर कार रुकवाई और चंबल नदीं में कूदी...

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 15, 2020 20:56 IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर मे अजीब मामला देखने को मिला है। पिता के घर से विदाई करके निकली लड़की कार रुकवाकर चंबल नदी में कूद गई। पुलिस ढूंढ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देदुल्हन विदाई के बाद राजस्थान के अलापुर गांव से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के साडा का पाड़ा गांव अपने दूल्हे के साथ ससुराल आ रही थी। दुल्हन की शादी शनिवार रात को हुई थी और शादी के बाद रविवार सुबह छह बजे दुल्हन के पिता ने बारात को विदा किया।दूल्हा-दुल्हन की कार पाली पुल के बीचोंबीच आई तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रोकने को कहा।

श्योपुरः ससुराल जा रही एक नवविवाहिता ने रविवार को कथित तौर पर चंबल नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। दुल्हन का शव सोमवार को मिला। घटना राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले की है।

खंडार थानाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि सवाईमाधोपुर के अल्लापुर कस्बे में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश स्थित अपने घर जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन चंबल नदी के पुल के ऊपर पहुंचा दुल्हन अंजू सैनी (23) ने तबियत खराब होने पर उल्टी आने की बात कहकर चालक से वाहन रोकने को कहा।

वाहन से उतरते ही दुल्हन ने नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि शव सोमवार को मिला। परिजनों ने अनुसार शादी उसकी सहमति के अनुसार की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर रविवार को एक नव विवाहिता ने अपने घर से विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही चंबल नदी में छलांग लगा ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही दुल्हन के पीहर और ससुराल पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये।  पुलिस के बताया कि सवाईमाधोपुर के अल्लापुर गांव निवासी रामप्रसाद सैनी की पुत्री अंजू की शादी शनिवार रात हुई थी। बारात मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से आई थी। सभी रस्मों के साथ विवाह सम्पन्न होने के बाद दुल्हन रविवार सुबह विदा होकर ससुराल के लिए रवाना हुई। लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर पहुंचते ही बोलेरो चालक से उल्टी आने की बात कही। उसने खिड़की से उल्टी करने को कहा किन्तु गाडी नहीं रोकी। लेकिन दुल्हन फिर से तेज उल्टी आने की कहकर गाड़ी रोकने की कहते हुए चालक का हाथ पकड़ लिया।बोलेरो को बेकाबू होते देख चालक ने गाड़ी रोक दी। इससे पहले की दूल्हा या अन्य गाड़ी में सवार कोई भी कुछ समझ पाता दुल्हन ने गाड़ी से उतरकर रेलिंग से छलांग लगा दी। बोलेरो चालक हकीम ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के बाद थोड़ी देर पानी में डूबने के बाद वापस पानी के ऊपर आकर छटपटाने लगी, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण कोई भी दुल्हन की सहायता नहीं कर सका। 

बालिका को चंबल नदी में खींच ले गया मगरमच्छ

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के कुरेडी बागोरा गांव में मवेशियों को पानी पिलाने नदी पर ले गई एक बालिका को मगरमच्छ खींच कर चंबल नदी में ले गया। सूचना मिलने पर पहुंचे बन विभाग के गोताखोरों ने बालिका की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार बागोरा गांव निवासी जनवेद माली की पुत्री सुमन (12) सुबह अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी के तट पर ले गई थी।

इसी दौरान पानी मेें घाट लगाकर बैठे मगरमच्छ ने सुमन पर हमला कर दिया। पास ही में काम कर रहे बनवारी माली ने जब देखा तो दौड़कर सुमन की मदद करने के लिए उसका हाथ पकड़कर मगरमच्छ से छुडाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका और मगरमच्छ सुमन को गहरे पानी में खींच ले गया। इधर, जैसे ही इसकी सूचना गांव वालों को मिली, बड़ी संख्या में युवक चंबल नदी की ओर दौड़ पड़े। उनहोंने नाव और ट्यूब की मदद से सुमन की तलाश शुरू की। समाचार लिखे जाने तक बालिका की तलाश जारी थी। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीमध्य प्रदेशराजस्थानराजस्थान समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया