Prayagraj Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रयागराज में महाकुंभ से लौटते समय एक वाहन के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सीमा रीवा जिले से लगती है। जिले के मनगवा पुलिस थाने की अधिकारी वर्षा सोनकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुयी, जब वाहन चालक को झपकी आ गयी। पुलिस ने बताया कि कार ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोनकर ने बताया कि महाकुंभ में जाने के लिए एसयूवी किराए पर ली गई थी और श्रद्धालु मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 40 से 50 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
महाकुंभ से लौट रही अनियंत्रित कार की चपेट में आने से युवक की मौत, कार सवार छह अन्य घायल
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे शौच करते समय अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी और कार सवार छह अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के आजादपुर निवासी अंकित प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे।
उनकी कार सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मुगल गढ़ी-फुलरई गांव के पास सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गयी। पुलिस के अनुसार, सड़क किनारे शौच कर रहा मुगलगढ़ी निवासी मुकेश (34) कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग दिल्ली चले गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उप्र : महाकुंभ से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत, चार घायल
सुलतानपुर जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे हरियाणा के श्रद्धालुओं की कार ढकवा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकराने से एक महिला की मौत हो गयी और उसके पति, पुत्र, पुत्री समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात हुई इस दुर्घटना में हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली सरोज (48) की मौत हो गयी।
वहीं उनके पति अरविंद, बेटा मनीष (कार चालक), बेटी प्रतिज्ञा और पड़ोसी महिला चंद्रकला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को घटनास्थल के करीब चांदा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सरोज को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
चांदा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा का यह परिवार महाकुंभ में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन कर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जा रहा था। वाराणसी से अयोध्या जाते समय यह हादसा हुआ। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
उप्र : बाराबंकी में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो भाइयों की मौत, तीसरा घायल
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली इलाके में लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिला अमेठी थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी देवी प्रसाद लोधी के तीन पुत्र चंदन कुमार (26), सूरज (23) और रघुनंदन (17) शटरिंग का काम करते थे और शनिवार को एक साथ लखनऊ गए थे।
पुलिस के अनुसार, तीनों सोमवार की रात बाइक से अमेठी लौट रहे थे, तभी हैदरगढ़ के आगे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन और रघुनंदन सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें कुचलकर आगे निकल गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
तीसरा भाई सूरज छिटक कर दूर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र, हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन और रघुनंदन को मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया।
हैदरगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से ट्रक और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।