लंदन: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में पुलिस ने रेड मारकर 400 नकली परफ्यूम बरामद किए है। बताया जा रहा है कि पुलिस को ये परफ्यूम दो कमर्शियल प्रोपर्टी पर रेड मारने पर मिली है। इन परफ्यूम को लेकर यह दावा है कि ये परफ्यूम पूरी तरह है नकली है और इसमें हानिकारक केमिकल का जमकर इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने एक रेहाइशी घर में भी रेड मारी है और एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दावा है पुलिस द्वारा जब्त किए हुए सभी परफ्यूम दुनिया के नामी ब्रांड के नाम पर है और यह हूबहू असली परफ्यूम का पूरा कॉपी है।
जहरीले केमिकल और पेशाब से बनाए जाते थे परफ्यूम
आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर लंदन के लोग जमकर खरीदारी करते है, ऐसे में वे अच्छी संख्या में परफ्यूम खरीदते है। इस सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों को सावधान होने को कहा गया है ताकि वे कहीं गलती से इन नकली परफ्यूम को न खरीद लें।
इन परफ्यूम को लेकर पुलिस का यह दावा है कि इसे बनाने में जहरीले केमिकल और पेशाब का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे लगाने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। यही नहीं इसके कारण उन्हें स्किन की समस्या भी हो सकती है और इससे उनका स्किन खराब भी हो सकता है।
नकली परफ्यूम बनाने के आरोप में कई लोग हुई है गिरफ्तार
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सिटी ऑफ लंदन पुलिस (London police caught urine perfume) ने मैनचेस्टर के दो कमर्शियल प्रोपर्टी पर रेड कर वहं से कम से कम 400 ऐसी बोलतों को बरामद किया है जिसे लेकर यह कहा जा रहा है कि ये नकली परफ्यूम है। इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने एक और शख्स को एक रिहाइशी घर से भी गिरफ्तार किया है।
दावा यह भी किया जा रहा है कि इस नकली परफ्यूम में दुनिया के सबसे नामी ब्रांड जैसो चैनल, अरमानी, डायर और ह्यूगो बॉस सहित कई और कंपनियों के परफ्यूम को बनाया जाता था और उसे बेचा जाता है। खबरों की अगर माने तो लैब टेस्ट में इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है इन परफ्यूम में जहरीले केमिकल और इंसानी पेशाब मिलाए गए है।