Chhattisgarh Road Accident: कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 14 महिलाओं समेत 15 की मौत और आठ अन्य घायल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 20, 2024 16:10 IST2024-05-20T15:51:59+5:302024-05-20T16:10:46+5:30
Chhattisgarh Road Accident: कवर्धा में तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे बैगा आदिवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। करीब आठ अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए।

Chhattisgarh Road Accident: कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 14 महिलाओं समेत 15 की मौत और आठ अन्य घायल
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने कहा कि सड़क दुर्घटना में 14 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हुई तथा आठ अन्य घायल हुए हैं। वाहन में 30-40 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई है और घायलों को इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। गाड़ी 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। ये सभी बैगा आदिवासी हैं। घटनाक्रम पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। ये सभी जंगल से लौट रहे थे, तभी ये भयानक हादसा हुआ।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटने से 15 लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।
Chhattisgarh | 15 people died after a pick-up vehicle overturned near the Kawardha area. Eight people have been injured & shifted to the hospital for treatment: Abhishek Pallav, Kawardha SP
— ANI (@ANI) May 20, 2024
मृतकों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं। आदिवासियों को लेकर लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में गिरकर पलट गया। ये सभी लोग सेम्हारा गांव के रहने वाले थे। यह हादसा कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुआ। वाहन पर सवार लोग सेम्हारा गांव के हैं। घटना के बाद मौके पर हृदय विदारक दृश्य थे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "The news of the death of 15 people due to the overturning of a pick-up vehicle full of workers in Kawardha is extremely painful. My condolences are with all the families who have lost their loved ones in this accident. Along with this,… https://t.co/F2Flvs6Quipic.twitter.com/WH8FD9kEwL
— ANI (@ANI) May 20, 2024
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ। उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे तथा जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।