लाइव न्यूज़ :

KYC अपडेट करने के बहाने बैंककर्मी ने पेंशनर के खाते से उड़ाये 1 लाख से अधिक की रकम, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 9, 2022 19:54 IST

चंदौली जिले के अलीनगर के रहने वाले मेवालाल ने वाराणसी पुलिस को सूचना दी कि उनके भारतीय स्टेट बैंक के रामनगर शाखा के पेंशन खाते से 15 सितम्बर 2021 से 05 अक्टूबर 2021 के बीच में लगातार फर्जी तरीके से 1,19,000 रुपये की निकासी की गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देसंविदा बैंककर्मी ने KYC के नाम पर पेंशनर मेवालाल के खाते से किया बड़ा फर्जीवाड़ा पेंशनर मेवालाल के खाते से एसबीआई के योनोएप से 1,19,000 रुपये की अवैध निकासी की गईवाराणसी की साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी सुनील को उसके साथी के साथ धर दबोचा

वाराणसी: KYC अपडेट करने के बहाने एक बैंककर्मी ने पेंशनर के खाते से  1,19,000 रुपये निकाल लिये। बताया जा रहा है कि यह फर्जीवाड़ा वाराणसी के रामनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI) के खाताधारक के साथ हुआ है। 

पुलिस ने पेंशनर के खाते से योनोएप के माध्यम से 1,19,000 रुपये की अवैध निकासी के मामले में भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से धोखाधड़ी की कुल रकम में से 22000 रुपये नकद और वारदात में प्रयोग किये गये मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर राहुल शुक्ल ने बताया कि पड़ोसी जिला चंदौली के अलीनगर के रहने वाले मेवालाल ने हमें सूचना दी गयी कि उनके भारतीय स्टेट बैंक के रामनगर शाखा के पेंशन खाते से 15 सितम्बर 2021 से 05 अक्टूबर 2021 के बीच में लगातार फर्जी तरीके से 1,19,000 रुपये की निकासी की गयी है।

शिकायत मिलने के बाद जांच करने के लिए सब इंस्पेक्टर चन्द्रदीप कुमार को नियुक्त किया गया। सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप ने मामले में बैंक से पूरी तहकीकात की तब पता चला कि रुपयों की अवैध निकासी में भारतीय स्टेट बैंक के रामनगर शाखा के संविदा कर्मचारी सुनील का ही हाथ है। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर चन्द्रदीप कुमार ने 8 मार्च को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा अपराध संख्या - 0003/2022 धारा- 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट दर्ज करते हुए आरोपी को 9  मार्च को दुर्गा मंदिर रामनगर के पास से साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सुनील ने बताया कि मैं भारतीय स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में बतौर डाटा इन्ट्री आपरेटर कार्य कर रहा हूं। मुझे बैंक मैनेजर द्वारा KYC संबन्धित इन्ट्री करने के लिए दिया जाता था। इसी दौरान मैंने मेवालाल के पेंशन खाते पर गौर किया तो वह काफी दिनों से संचालित नही हो रहा था। तब मेरे मन में लालच आ गया और मैंने इस पैसे को निकालने प्लान बनाया। तब मैंने एक ऐसे व्यक्ति की तलाश की जिसका नाम खाताधारक से मिलता हो। 

इसके बाद मेरी मुलाकात मेरे घर के पास रहने वाले रोहित कुमार पुत्र मेवालाल से हुई चूकि रोहित के पिता का भी नाम मेवालाल था। इसलिए मैंने रोहित को सारी बात बतायी और रोहित को रुपयों में हिस्सेदारी देने का लालच देकर मिला लिया।

रोहित ने अपने पिता मेवालाल के नाम पर रजिस्टर्ट मोबाइल नंबर और आधार कार्ड  दे दिया। इसके बहाद मैंने मेवालाल के खाते की KYC अपडेट करते ,मय रोहित के पिता का मोबाइल नंबर तथा कार्ड लगाकर खाते को अपडेट कर दिया।

उसके बाद मैंने रोहित से वो मोबाइल सिमकार्ड लेकर अपने मोबाइल में लगाया और एसबीआई का योनो एप इंस्टॉल करके यूजर पासवर्ड बनाया और फिर वाराणसी के कई एसबीआई एटीएम पर जाकर योनो एप के माध्यम से 1,19,000 रुपये निकाल लिये।

टॅग्स :बैंक जालसाजीSBIवाराणसीक्राइमCrimeCyber Crime Police Station
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या