लाइव न्यूज़ :

Odisha: होली के दिन मातम, 4 की हत्या और सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 10:36 IST

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रही।

Open in App
ठळक मुद्देआरोपी मौके से भाग गये हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।मंचेश्वर थानाक्षेत्र के समीगड़िया इलाके में एक अन्य व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई।किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने व्यक्ति की हत्या कर दी।

भुवनेश्वरः ओडिशा में होली खेलने के दौरान चार लोगों की हत्या कर दी गई, जिनमें से दो घटनाएं भुवनेश्वर में हुई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर के शहीद नगर थानाक्षेत्र के शांतिपल्ली झुग्गी बस्ती में दोपहर के समय होली खेलने के दौरान हुई कहासुनी के बाद चार लोगों के एक समूह ने चाकुओं से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी अपराध का कारण हो सकती है। अधिकारी ने बताया, “युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रही।”

उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से भाग गये हालांकि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहर के मंचेश्वर थानाक्षेत्र के समीगड़िया इलाके में एक अन्य व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया, “होली खेलने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने व्यक्ति की हत्या कर दी।”

पुलिस ने बताया कि गंजम जिले के बरहामपुर के बैद्यनाथपुर थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार की धारदार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संबलपुर की साहू कॉलोनी में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह है।

ओडिशा में होली के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में शनिवार को होली के दौरान दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ओडिशा के क्योंझर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंपुआ पुलिस थाने के निकट दोलिता चौक के पास आज सुबह यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इवान प्रधान, उनकी पत्नी मथामणि प्रधान और उनके बेटे मंगल प्रधान के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वे चंपुआ क्षेत्र के सनानी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे उस दौरान इस हादसे का शिकार हुए जब वे होली खेलने के लिए प्रधान के दामाद के घर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पत्नी ने चंपुआ अस्पताल में दम तोड़ दिया और क्योंझर ले जाते समय मंगल की भी मौत हो गई।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कटक जिले के नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर इलाके में शनिवार को हुई एक दुर्घटना में कम से कम दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि नरसिंहपुर-कमलडीह मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब उनका दोपहिया वाहन बिजली के एक खंभे से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि वे होली मनाकर घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। एक अन्य घटना में, भुवनेश्वर पुलिस ने चंद्रशेखरपुर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में एक युगल को उनके घर पर शनिवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार जितेन (30) के रूप में हुई है जबकि महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीओड़िसाहत्यासड़क दुर्घटनाPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार