मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूट जेल से गिरफ्तार किया, अचानक पड़े डीएम और एसपी के छापे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

By शिवेंद्र राय | Published: February 11, 2023 06:05 PM2023-02-11T18:05:01+5:302023-02-11T18:07:13+5:30

चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूट जेल से गिरफ्तार किया। मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर चली जाती है।

Mukhtar Ansari’s daughter-in-law Nikhat Bano caught with phones inside Chitrakoot jail | मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूट जेल से गिरफ्तार किया, अचानक पड़े डीएम और एसपी के छापे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

अब्बास अंसारी की पत्नी हैं निकहत बानो

Highlightsमुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को गिरफ्तार किया गयाचित्रकूट जेल में बंद अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने आई थी निकहतनिकहत के पास से मोबाइल फोन और कई अन्य ऐसी वस्तुएं मिलीं, जिन्हें जेल में ले जाने पर मनाही है

चित्रकूट: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को पुलिस ने चित्रकूटजेल से गिरफ्तार किया है।  निकहत बानो उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद  अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने आई थी। इसी दौरान जेल में अचानक पड़े डीएम और एसपी के छापे में निकहत जेल के एक कमरे में पकड़ी गयी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

निकहत बानो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ चौंकाने वाली जानकारियां भी मिलीं। छानबीन में पता चला कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में  चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने निकहत नियमित तौर आती थी। इस पूरे खेल में जेल प्रशासन की मिली भगत भी सामने आई है। निकहत जेल में आने के बाद जेलर के बगल वाले कमरे में  पति अब्बास अंसारी के साथ एकांत में 3-4 घंटे बिताती थी।

डीएम और एसपी के छापे में पकड़ी गई निकहत के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। जेल में निकहत के साथ समय बिताने के दौरान अब्बास इसी फोन का इस्तेमाल करके गवाहों को धमकाता था। इस बात का जिक्र दर्ज किए गए एफआईआर में भी है।

पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज रेंज के जेल डीआईजी भी मौके पर पहुंचे और जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। जेल अधीक्षक अशोक सागर को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और वॉर्डन रैंक के 5 कर्मचारियों को भी सस्पेंड किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

बता दें कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर चली जाती है। इसके बाद ही  डीएम और एसपी ने अचानक जेल पर छापा मारा था। छापेमारी में निस्बत के पास से मोबाइल फोन और कई अन्य ऐसी वस्तुएं मिलीं, जिन्हें जेल में ले जाने पर मनाही है।

Web Title: Mukhtar Ansari’s daughter-in-law Nikhat Bano caught with phones inside Chitrakoot jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे