लाइव न्यूज़ :

मैनपुरीः लोहे की सरिया से लदा ट्रक घर में घुसा, सेवानिवृत्त दारोगा, उनकी पत्नी, चालक और खलासी की मौत, छह अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2022 15:00 IST

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने को बताया कि लोहे की सरिया (छड़) लदे ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कुरावली थाना क्षेत्र के कस्बे से सटे खिरिया पीपर गांव में वह सड़क किनारे बने मकान में घुस गया।

Open in App
ठळक मुद्देछह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मकान मालिक सेवानिवृत्त दारोगा विश्राम सिंह (61) और उनकी पत्‍नी विनोद कुमारी (58) की उनके घर में ही मौत हो गई।कन्नौज निवासी ट्रक चालक कवींद्र (50) और औरैया निवासी खलासी अंकित (25) की भी मौके पर ही मौत हो गई।

मैनपुरीः मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में सरिया से लदा एक ट्रक चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया जिससे घर के मालिक (सेवानिवृत्‍त दारोगा) और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

 

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात की है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने को बताया कि लोहे की सरिया (छड़) लदे ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और सोमवार रात कुरावली थाना क्षेत्र के कस्बे से सटे खिरिया पीपर गांव में वह सड़क किनारे बने मकान में घुस गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में मकान मालिक सेवानिवृत्त दारोगा विश्राम सिंह (61) और उनकी पत्‍नी विनोद कुमारी (58) की उनके घर में ही मौत हो गई। एसपी ने बताया कि हादसे में कन्नौज निवासी ट्रक चालक कवींद्र (50) और औरैया निवासी खलासी अंकित (25) की भी मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रक में सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। कुरावली थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ और उस समय विश्राम सिंह और उनकी पत्नी घर में सो रहे थे।

उन्होंने कहा कि घायलों में मुनीश कुमार (35), राम नारायण (35), संजीव (40), सुनील (24), देवेंद्र (40) व राजेश कुमार (19) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी कन्नौज जिले के रुद्रपुर विशुनगढ़ के रहने वाले हैं। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मैनपुरी में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

गुरुग्राम में ट्रक पलटकर कार पर गिरने से चार की मौत, दो घायल

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक ट्रक पलट कर एक कार पर गिर गया जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सिधरौली गांव के पास देर रात करीब दो बजे हुई। उन्होंने कहा कि दो महिलाओं तथा एक वाहन चालक समेत छह लोग उदयपुर से नोएडा वापस आ रहे थे जब यह हादसा हुआ।

पुलिस ने कहा कि एक महिला, दो पुरुष और वाहन चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी (बिलासपुर) अजय मलिक ने कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस ने कहा कि कार में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते थे।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें