बिहार के मुंगेर से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के बेटे आशुतोष सिंह की उत्तर प्रदेश में नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। वीणा देवी बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा निवासी पूर्व सांसद सूरजभान की पत्नी हैं और मुंगेर से सांसद हैं।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब आशुतोष कहीं से वापस लौट रहे थे। इससे पहले कुछ समय पहले ही एक अन्य सांसद रामा सिंह के बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
वीणा देवी के बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। परिवार के लोग शव को लाने दिल्ली निकल चुके हैं।जानकारी के मुताबिक सांसद पुत्र के शव को शाम चार बजे तक पटना लाया जाएगा।
वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित बस पलटने से 6 लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। सड़क हादसा घटना टप्पल क्षेत्र में हुआ है, जहां बस अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि यह बाजना इलाका है, जहां पर हादसा हुआ है।