रेल की पटरी से होकर पैदल घर को निकले दो श्रमिकों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2020 16:19 IST2020-04-21T16:19:00+5:302020-04-21T16:19:52+5:30

देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस बीच एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए प्रवासी मजदूरों में होड़ लगी है। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रेल की चपेट में आने से मौत हो गई।

Lockdown Two workers came homes foot railway tracks died impact of goods train | रेल की पटरी से होकर पैदल घर को निकले दो श्रमिकों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

श्रमिक सूरजपुर जिले में स्थित अपने गांव जाने के लिए पूरी रात पटरियों पर चलते रहे। (file photo)

Highlightsसाथ ही चल रहे दो अन्य श्रमिक मोहनलाल (20 वर्ष) और उमेश देवांगन बाल बाल बच गए।अधिकारियों ने बताया कि चारों श्रमिक पेंड्रा मरवाही गौरेला जिले में स्थित खाद बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे।

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रेल की पटरी से होकर पैदल अपने घर के लिए निकले दो श्रमिकों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है।

कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के उदलकछार से दर्रीटोला रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से दो श्रमिक उसडी गांव निवासी कलेश्वर राजवाड़े (21 वर्ष) और नेवरा गांव निवासी गुलाब राजवाड़े (20 वर्ष) की मौत हो गई है। जबकि साथ ही चल रहे दो अन्य श्रमिक मोहनलाल (20 वर्ष) और उमेश देवांगन बाल बाल बच गए।

अधिकारियों ने बताया कि चारों श्रमिक पेंड्रा मरवाही गौरेला जिले में स्थित खाद बीज बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण राज्य में परिवहन बंद है। ऐसे में यह श्रमिक सूरजपुर जिले में स्थित अपने गांव जाने के लिए पूरी रात पटरियों पर चलते रहे।

लेकिन सुबह मालगाड़ी की चपेट में आ गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Lockdown Two workers came homes foot railway tracks died impact of goods train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे