लाइव न्यूज़ :

पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आजीवन कारावास

By एस पी सिन्हा | Updated: July 3, 2018 15:54 IST

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बीते शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने विधायक व उनके एक सहयोगी धनेश बडाईक को इस मामले में दोषी करार दिया गया था।

Open in App

रांची, 03 जुलाई: झारखंड के सिमडेगा में बहुचर्चित पारा शिक्षक हत्याकांड में पूर्व मंत्री और विधायक एनोस एक्का को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बीते शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने विधायक व उनके एक सहयोगी धनेश बडाईक को इस मामले में दोषी करार दिया गया था। कोर्ट ने कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का को धारा 302, 120 बी, 201 और 171 एफ के तहत दोषी माना। अगर एनोस को दो साल से अधिक की सजा हुई तो उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी। पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या नवंबर 2014 में हुई थी। 

हत्या के आरोप में गिरफ्तार एनोस एक्का उस वक्त से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। पारा शिक्षक मनोज कुमार को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया था और अगली सुबह कोलेबिरा के जंगल से उनका शव बरामद हुआ था। यहां उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2014 को सिमडेगा जिले के जताडांड प्राथमिक विद्यालय से पारा टीचर मनोज कुमार का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में विधायक एनोस एक्का के खिलाफ प्राथमिकी (58/2014) दर्ज कराई गई थी। दूसरे दिन सुबह मनोज कुमार की लाश मिलने के बाद मामला हत्याकांड में बदल गया। पुलिस ने पहले से पीएलएफआइ उग्रवादी बारूद गोप का मोबाइल फोन सर्विलांस पर रखा था। 

ये भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: परिवार को मोक्ष के लिए उकसाने वाले बाबा की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच!

इस फोन पर हुई बातचीत के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद विधायक एनोस एक्का और बारूद गोप के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इसमें यह आरोप लगाया गया था कि विधायक के कहने पर बारूद गोप ने मनोज कुमार की हत्या की। घटना को अंजाम देने से पहले उग्रवादी धनेश्वर बडाइक ने रेकी की थी। शिक्षक की हत्या के आरोप में तत्कालीन एसपी राजीव रंजन सिंह ने रात दो बजे एनोस एक्का को ठाकुरटोली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। 27 नवंबर 2014 की शाम को एक्का को जेल भेज दिया था। 

इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुनाने के लिए 30 जून की तिथि तय की थी। हत्या से पहले मनोज कुमार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगायी थी। हालांकि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। वह लसिया गांव के रहनेवाले थे। मृत पारा शिक्षक मनोज कुमार के भाई ने कोलेबिरा थाने में एनोस एक्का व पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बारूद गोप सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके पहले वे एनोस एक्का की पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। 

ये भी पढ़ें: नाबालिग से रेप केस: आसाराम ने उम्रकैद को हाईकोर्ट में दी चुनौती, क्या जज सुनेंगे 'पुकार'?

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनोस का साथ छोड दिया था। एक दिन वे अपने सहयोगी पारा शिक्षक संजू नायक के साथ स्कूल में बैठे थे तभी बाइक से दो हथियारबंद अपराधी आये और जबरन मनोज कुमार को उठाकर ले गये। बाद में उनका शव मिला था। कोयला चोरी के आरोप में तीन साल की सजा सुनाये जाने पर 10 फरवरी को गोमिया के झामुमो विधायक योगेंद्र महतो की सदस्यता गई, जबकि सीओ के साथ मारपीट के मामले में दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद दो अप्रैल को सिल्ली के झामुमो विधायक अमित कुमार महतो की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

टॅग्स :झारखंडक्राइम न्यूज हिंदीहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया