कोटाः राजस्थान के बूंदी जिले में कहासुनी के बाद एक दोस्त ने ही 17 साल के एक किशोर की कथित तौर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच रविवार शाम से बहस हो रही थी और इसी दौरान ‘चोर’ कहने पर गुस्से में आकर आरोपी ने किशोर के सीने पर चाकू से वार कर दिया। पीड़ित और आरोपी दोनों ही डबलाना पुलिस थाना क्षेत्र में एक फूल की दुकान में काम करते थे। आरोपी और पीड़ित दोनों का नाम दीपक काहर है और वे एक ही गांव के हैं।
डबलाना पुलिस थाने के प्रभारी रामेश्वर जाट ने कहा कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घरवालों को सौंप दिया गया। आरोपी और उसके एक सहयोगी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ़्तारी की कोशिश जारी है। आरोपी ने कथित तौर पर रविवार दोपहर में चाकू खरीदी थी और फेसबुक पर इसके साथ शाम में तस्वीर पोस्ट की थी।