लाइव न्यूज़ :

Jharkhand: चार लोगों की हत्या, एक ही आंगन में दिया अंजाम, दहशत में गांव के लोग, जानिए क्या है मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2020 14:10 IST

मारे गए चार लोगों में 42 वर्षीय मारियानुस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर 35 वर्ष शामिल है, जबकि दो मृतकों की पहचान नही हो सकी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति की हत्या कराने के लिए प्रेमी को बुलाया था. प्रेमी के साथ में एक और शख्स था.

Open in App
ठळक मुद्देजानकारी ग्रामीणों को लगी तो घेर लिया और महिला और प्रेमी के साथ प्रेमी के दोस्त की भी हत्या कर दी. सोमवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो अपराधी मारियानुस के घर पहुंचे और घर अंदर ही मारियानुस को कुल्हाड़ी से काट डाला.बचाव के लिए मारियानुस द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और दोनों हत्यारों को पकड़ लिया.

रांचीः झारखंड के गुमला जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर रायडीह थाना क्षेत्र के डेरागडीह गांव में चार लोगों की हत्या घर के आंगन में कर दिये जाने का मामला सामने आई है.

घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है. मारे गए चार लोगों में 42 वर्षीय मारियानुस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर 35 वर्ष शामिल है, जबकि दो मृतकों की पहचान नही हो सकी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति की हत्या कराने के लिए प्रेमी को बुलाया था. प्रेमी के साथ में एक और शख्स था.

घर में आने के बाद महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर दी

घर में आने के बाद महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या कर दी. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो घेर लिया और महिला और प्रेमी के साथ प्रेमी के दोस्त की भी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे एक बाइक पर दो अपराधी मारियानुस के घर पहुंचे और घर अंदर ही मारियानुस को कुल्हाड़ी से काट डाला.

बचाव के लिए मारियानुस द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और दोनों हत्यारों को पकड़ लिया. पूछताछ में ग्रामीणों के सामने उजागर हुआ कि मारियानुस की पत्नी का अवैध संबंध एक हत्यारे के साथ था, जिसका मारियानुस विरोध करता था.

नीलम ने रास्ते से हटाने के लिए दोनों अपराधियो को बुलाया था

इस कारण मारियानुस की पत्नी नीलम ने रास्ते से हटाने के लिए दोनों अपराधियों को बुलाया था. पूरा मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने दोनों हत्यारो और मारियानुस की पत्नी नीलम कुजूर को पकड़ कर बांध दिया और फिर तीनो को घर के आंगन में लाठियों से जम कर पिटाई करने के बाद कुल्हाड़ियों से काट डाला. चारों की मौत घर के आंगन में ही हो गई.

इसबीच, आज सुबह मामला प्रकाश में आने पर पूरे रायडीह इलाके मे सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही रायडीह थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना के बाबत फिलहाल ग्रामीण कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं और डेरागडीह गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मृतकों की पहचान डेंगरडीह गांव के रहने वाले मरियानूस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर के रूप में हुई है, जबकि मृतक दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि नीलम का दोनों युवकों में से एक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों महिला के घर आते जाते थे. यह बात गांव के लोग भी जानते थे. महिला ने पति की हत्या की प्लानिंग पहले से ही की थी. अपने बच्चों को रिश्तेदार के घर भेज दिया था. पुलिस गांव में पहुंकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है.

टॅग्स :झारखंडक्राइम न्यूज हिंदीहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया