दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के लॉकर से 61 करोड़ रुपये का काला धन बरामद किया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर 20 करोड़ नकद, सोने के बिस्किट, और गहने बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब 61 करोड़ है। आयकर विभाग ने यह छापेमारी यू ऐंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड में कंपनी में की थी।
आयकर विभाग के मुताबिक यू ऐंड आई वॉल्ट्स लिमिटेड दिल्ली के साउथ एक्स में स्थित है। छापेमारी पिछले हफ्ते से ही जारी थी। शुरुआत में यहां कैश और 15 करोड़ के सोने के सिक्के बरामद किए गए थे और फिर लॉकरों की भी तलाशी ली गई।
बता दें कि आयकर विभाग (आईटी) ने कथित रूप से टैक्स चोरी के आरोप में दक्षिण भारत के दो फेमस ज्वैलरी के 130 दुकानों पर 10 जनवरी को छापा मारा था। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई केरल की ज्वैलरी कंपनी जोयालुक्कास और उससे जुड़ी एक अन्य कंपनी के खिलाफ की है। आईटी विभाग ने 130 दुकानें जहां छापेमारी की, वह चेन्नई, हैदराबाद, त्रिशूर और केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में फैले हुए थे।