Hapur Road Accident: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ जब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी रोहित सैनी (33), अनूप सिंह (38), संदीप (35), निक्की जैन (33), विपिन सोनी (35) और राजू जैन (36) के रूप में हुई है।