गिरिडीहः कुएं की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, एक गंभीर
By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2022 15:15 IST2022-06-28T15:14:17+5:302022-06-28T15:15:06+5:30
झारखंड में गिरिडीह जिले के के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद का मामला है. तीन मजदूरों की कथित तौर पर जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है.

हादसे में मारे गए तीनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है.
रांचीः झारखंड में गिरिडीह जिले के के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां घर के पास कुएं की सफाई के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से इन लोगों की जान गई है.
सभी मजदूर कुएं की सफाई के लिए अंदर उतरे थे, इसी दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इससे चार मजदूर बेहोश हो गए. बेहोश हुए मजदूरों को किसी तरह से कुएं से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक मजदूर बेहोश है. उसका इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर के कुएं में पानी गंदा हो गया था. इसलिए कुएं की सफाई करवायी जा रही थी. सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगायी गई थी. मशीन स्टार्ट करते ही कुएं की सफाई करने में लगे मजदूर बेहोश हो गए.
चारों मजदूरों के बेहोश होने के बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. मृतकों में दो जमुई के व एक बरवाबाद गांव का था. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद कोहराम मच गया है.