गुरूग्राम: देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच गुरूग्राम में सब्जी लेकर जा रहे एक ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद बिलासपुर पुलिस स्टेशन, गुरूग्राम के SHO जय प्रकाश यादव ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।
बता दें कि इस हादसे में एक औरत और एक बच्चे की भी मौत हुई है। पुलिस हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान में जुटी है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मृतक यहां कहां से आए थे और क्या कर रहे थे और आगे की जांच जारी है।घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
इस मामले में एसएचओ जय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) पर मानेसर के पास हुआ है।