ठळक मुद्देराजधानी दिल्ली में बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को रोहिणी के खंजावाला इलाके में अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम आंचल उर्फ पवन था। मृतक तीन महीने पहले जेल से छूट कर आया था। वह हत्या के प्रयास मामले में जेल में बंद था।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को रोहिणी के खंजावाला इलाके में अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम आंचल उर्फ पवन था। मृतक तीन महीने पहले जेल से छूट कर आया था। वह हत्या के प्रयास मामले में जेल में बंद था। उसे करीब 40-50 गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के पीछे गैंगवार वजह है। दीपक तीतर गैंग इसमें शामिल है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पवन अपनी एसयूवी से जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोग दूसरी कार से आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।