नई दिल्ली, 5 जून: उत्तर - पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में कल रात झगड़ा सुनकर अपने घर से बाहर निकले 25 वर्षीय एक युवक की मौत गोली लगने से हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। उसके पड़ोसी मुकीम का झगड़ा आरोपियों के साथ हो रहा था। मुकीम को भी इस घटना में गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है। मुकीम का भाई नाजिम शहजाद का दोस्त था। शहजाद का कल्लू नाम के व्यक्ति के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था।
बिहार: पटना के डीएसपी ने की लड़की से सेक्स की डिमांड, ऐसे हुआ मामले का खुलासापुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले शहजाद को पता चला कि नाजिम की दोस्ती कल्लू से है। इसके बाद उसने नाजिम को धमकियां दी और कल उसके घर पर अपने सहयोगियों के साथ हमला करने आ गया। नाजिम का भाई मुकीम बीचबचाव करने लगा और इसी दौरान सलमान अपने घर से यह देखने बाहर निकला था कि क्या हो रहा है। इसी दौरान शहजाद ने गोली चला दी जो सलमान और मुकीम को लगी। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया , जहां सलमान को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मुकीम का इलाज चल रहा है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें