दिल्ली पुलिस ने पकड़े 1200 करोड़ के ड्रग्स, हाथ लगी भारत में मेथामफेटामाइन की अब तक की 'सबसे बड़ी' खेप

By विनीत कुमार | Published: September 6, 2022 02:49 PM2022-09-06T14:49:24+5:302022-09-06T15:07:52+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में ड्रग्स के खिलाफ बड़ा एक्शन पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1200 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है। मामले में दो अफगानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स में 312.5 किलो मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन शामिल हैं।

Delhi Police Special Cell arrested two Afghan nationals and seized 312.5 kgs of Methamphetamine drug | दिल्ली पुलिस ने पकड़े 1200 करोड़ के ड्रग्स, हाथ लगी भारत में मेथामफेटामाइन की अब तक की 'सबसे बड़ी' खेप

दिल्ली पुलिस ने पकड़े 1200 करोड़ के ड्रग्स (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1200 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है।मामले में दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स में 312.5 किलो मेथमफेटामाइन और 10 किलो हेरोइन शामिल हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। इस सिलसिले में दो अफगान नागरिक भी पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अफगान नागिरकों से 312.5 किलो 'मेथामफेटामाइन' (Methamphetamine) जब्त की गई है। साथ ही 10 किलो हेराइन भी इनके पास से जब्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार भारत में इतनी बड़ी मात्रा में मेथामफेटामाइन संभवत: पहली बार पकड़ा गया है। दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। इन दोनों से पूछताछ आगे की जांच में पुलिस को लखनऊ में बड़ी कामयाबी मिली। लखनऊ में एक गोदाम से पुलिस ने मेथामफेटामाइन के 606 बैग जब्त किए।


सोनाली फोगाट को दी गई थी ‘मेथामफेटामाइन’

हाल में भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमयी मौत का मामला अभी सुर्खियों में है। मामले की जांच अभी जारी है। पिछले महीने गोवा पुलिस ने बताया था कि सोनाली फोगाट को मौत से पहले गोवा के रेस्तरां में आरोपियों ने ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था। पुलिस द्वारा ड्रग के बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त भी किया गया था। टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सत्र की प्रतिभागी रहीं फोगाट की गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को मौत हो गई थी।  

बताते चलें कि दो दिन पहले ही गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली अपराध प्रकोष्ठ के साथ संयुक्त अभियान में 20 करोड़ रुपये मूल्य की चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस सिलसिले में अफगानिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया था। 

एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाला अफगान नागरिक वहीदुल्ला रहीमुल्ला शुक्रवार रात वसंत कुंज इलाके में भारी मात्रा में हेरोइन की आपूर्ति करने जा रहा है। दिल्ली अपराध प्रकोष्ठ के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में उसे रात करीब 11 से 11:30 बजे तक छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके पास से चार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था। इसी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में अन्य खुलासे हुए हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Delhi Police Special Cell arrested two Afghan nationals and seized 312.5 kgs of Methamphetamine drug

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे