दिल्ली के पांडव नगर में एक शख्स की लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना 9 जून की है। दरअसल, जिस शख्स की पिटाई की गई, उस पर चोरी का आरोप था। पिटाई के बाद उसकी हालत बेहद खराब हो गई और फिर पुलिस उसे अस्पताल ले गई। हालांकि, उसकी जान नहीं बच सकी। पिटाई का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पांडव नगर में 9 जून को तड़के 4 बजे 2 युवक गली के एक मकान के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। आसपास के लोगों ने इसे देख लिया। पहले उन्होंने इस शख्स के हाथ-पैर बांधे और फिर जमकर पीटाई कर दी। युवक का नाम सलमान है। इस बीच युवका का दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। शख्स की मौत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया और एक आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।