घरवालों ने जबरदस्ती कर दी शादी, प्रेमी को भाई बताकर बुलाया ससुराल, पति, देवर और सुसर को दिया ज़हर
By एस पी सिन्हा | Updated: July 6, 2018 19:57 IST2018-07-06T19:54:43+5:302018-07-06T19:57:39+5:30
दिल्ली के बादली इलाके में रहने वाली वंदना को पडोसी सन्नी से छह साल पहले प्यार हो गया. लेकिन वंदना के परिजनों ने बीते 25 जून को उसकी शादी अविनाश के साथ कर दी.

घरवालों ने जबरदस्ती कर दी शादी, प्रेमी को भाई बताकर बुलाया ससुराल, पति, देवर और सुसर को दिया ज़हर
पटना,6 जुलाई। कहा जाता है कि प्रेम में लोग पागल हो जाते हैं. मेहदी का रंग अभी छूटा भी नहीं था कि युवती के सर पर खून सवार हो गया. बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम में पागल एक युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जहर पिला दिया. जहर पीने से बीमार पति आईसीयू में जिंदगी से जंग लड़ रहा है.
बताया जाता है कि युवती ने प्रेमी को भाई बनाकर उसने अपने ससुराल बुलाया और फिर पति, ससुर और देवर को कोल्ड ड्रिंक्स में जहर डालकर पिला दिया. इसके बाद दोनों की स्थिती बिगड़ गई. इस घटना के बाद पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है.
दिल्ली की इस युवती वंदना उर्फ डॉली सिंह की शादी मुजफ्फरपुर के अविनाश के साथ बीते 25 जून को हुआ था. बुधबार की रात डॉली ने अपने प्रेमी सन्नी को भाई बताकर दिल्ली से बुलाया. इसके बाद गुरूवार की रात दोनों ने मिलकर अविनाश की जान लेने की नीयत से उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. अस्पताल में भर्ती अविनाश के परिजनों का कहना है कि दोनों भाग जाने की फिराक में थे.
दरअसल, अविनाश और वंदना दोनों का परिवार भोजपुर(आरा) जिला के हदियाबाद का मूल निवासी है. कामकाज के लिए अविनाश का परिवार मुजफ्फरपुर गया तो वंदना का परिवार दिल्ली चला गया.
दिल्ली के बादली इलाके में रहने वाली वंदना को पडोसी सन्नी से छह साल पहले प्यार हो गया. लेकिन वंदना के परिजनों ने बीते 25 जून को उसकी शादी अविनाश के साथ कर दी. वहीं, वंदना का कहना है कि वह हमेशा से इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन किसी नें उसकी एक नहीं सुनी.
वंदना ने खुद को बेकसूर भी बताया. मामले की जानकारी मिलते ही मिठनपुरा पुलिस ने मालीघाट से वंदना और उसके प्रेमी सन्नी को दबोच लिया. पुलिस इस मामले में छानबीन करके कार्रवाई की बात कह रही है.
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।