लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: कार में मिला शख्स का शव, उलझी मौत की गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2024 16:56 IST

नई दिल्ली: एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में गुरुवार को एक खड़ी कार के अंदर 34 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर आत्मदाह करने की कोशिश करके आत्महत्या की।

Open in App

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार में अज्ञात शख्स की लाश बरामद की गई। गुरुवार, 6 जून को इलाके में खड़ी कार में 34 वर्षीय आदमी की लाश मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फौरन कार सील कर फॉरेसिंक टीम से उसकी जांच करवाई। साथ ही मामले में मृतक की मौत के कारण और पहचान का पता लगाने में जुट गई।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि व्यक्ति ने कार के अंदर खुद को जलाने की कोशिश करके आत्महत्या की है। चूंकि वाहन में आग नहीं लगी, इसलिए हाइपोक्सिया तनाव के कारण उसकी नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लाजपत नगर इलाके के दयानंद कॉलोनी निवासी ध्रुव महाजन के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 9:40 बजे कालकाजी थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना मिली कि “खून से लथपथ एक शव खड़ी कार में पड़ा है।"

डीसीपी ने बताया, नेहरू प्लेस में देविका टावर के बगल में पहाड़पुर बिजनेस सेंटर के सामने मौके पर पहुंचने पर, ड्राइवर की सीट पर एक शव मिला, जिसके नाक सहित पूरे शरीर पर खून लगा हुआ था। चूंकि कार के सभी गेट बंद थे, इसलिए पीछे का शीशा तोड़कर कार को खोला गया और पाया गया कि स्टीयरिंग व्हील पर एक व्यक्ति मृत पड़ा था और उसके चेहरे, जांघ और दोनों हाथों पर जलने के निशान थे।

डीसीपी का कहना है कि कार के अंदर पेट्रोल की तेज गंध आ रही थी, मृतक के बाल पूरी तरह से झुलस चुके थे, स्टीयरिंग व्हील आंशिक रूप से जला हुआ था और टी-शर्ट पर कालिख लगी हुई थी। आगे की सीट पर कुचली हुई पानी की बोतल और इस्तेमाल की हुई माचिस भी मिली। इसके बाद इलाके के सीसीटीवी को खंगाला गया और पाया गया कि मृतक अपने वाहन में मौके पर आया था। डीसीपी ने कहा, "सुबह करीब साढ़े तीन बजे कार में आग लग गई और करीब सात मिनट बाद कार में बहुत तेज लपटें उठीं, जो करीब एक मिनट बाद बुझ गईं।" 

डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ध्रुव ने खुद को आग लगाने की कोशिश करके आत्महत्या की, इसके बाद मृतक को हाइपोक्सिया तनाव के कारण नाक से खून बहने लगा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। पूछताछ के दौरान, मृतक की बहन पूर्वी महाजन, जो बेंगलुरु में रहती है, ने बताया कि ध्रुव भारी कर्ज में डूबा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है। जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

टॅग्स :दिल्ली पुलिसक्राइमदिल्ली क्राइमहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार