दिल्लीः 68 वर्षीय दादी और पोती के बांध दिए हाथ और पैर, 4 लोगों ने चार करोड़ रुपये के गहने लूटे, जानें

By भाषा | Updated: May 1, 2022 15:51 IST2022-05-01T15:50:18+5:302022-05-01T15:51:53+5:30

दिल्लीः अधिकारी ने बताया, बदमाशों ने महिला से चुप रहने को कहा और अलमारी तोड़ दिया और उसमें रखे तीन-चार करोड़ रुपये कीमत के गहने लूटकर ले गए। 

Delhi 68-year old dadi and 5 years old granddaughter tied hands and feet 4 people robbed jewelery worth Rs 4 crore police | दिल्लीः 68 वर्षीय दादी और पोती के बांध दिए हाथ और पैर, 4 लोगों ने चार करोड़ रुपये के गहने लूटे, जानें

तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें चार लोग कमरे की अलमारी में कुछ खोजते हुए दिखे।

Highlightsपुलिस को घटना की सूचना शनिवार सुबह मिली। पांच साल की पोती के साथ सो रही थीं।

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के आनंद लोक इलाके के एक मकान से शनिवार सुबह चार अज्ञात लोगों ने तीन करोड़ रुपये कीमत के गहने लूट लिए। पुलिस ने बताया कि मकान में मौजूद दादी-पोती में से बदमाशों ने 68 वर्षीय महिला (दादी) के पैर बांध दिए और वहां से फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना शनिवार सुबह मिली।

दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जयकर ने बताया, शिकायतकर्ता रितिका ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पांच साल की पोती के साथ सो रही थीं, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें चार लोग कमरे की अलमारी में कुछ खोजते हुए दिखे। अधिकारी ने बताया, बदमाशों ने महिला से चुप रहने को कहा और अलमारी तोड़ दिया और उसमें रखे तीन-चार करोड़ रुपये कीमत के गहने लूटकर ले गए। 

कार में बैठाकर लूटपाट करने के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

गौतमबुद्ध नगर जिले में कथित तौर पर कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों के साथ शनिवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जो दर्जनों मामलों में वांछित हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि रबूपुरा थाने की पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे के मिर्जापुर कट के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक स्कूटी पर सवार कुछ संदिग्ध आते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो वे भागने लगे और घिरता देख एक संदिग्ध ने पुलिस पर गोली चला दी।

पांडे ने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जो राहुल नामक आरोपी के पैर में लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है और उसके पास से देसी तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गिरोह में काम करता है जो यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी कार में बैठाने की पेशकश करता और फिर उनसे लूटपाट करता है।

उन्होंने बताया कि राहुल ने रबूपूरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सैनिक के साथ लूटपाट करने सहित दर्जनों मामलों में संलिप्त की बात स्वीकार की है। पांडे ने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Web Title: Delhi 68-year old dadi and 5 years old granddaughter tied hands and feet 4 people robbed jewelery worth Rs 4 crore police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे