लाइव न्यूज़ :

बिहार की नेपाल सीमा पर तस्करों, ग्रामीणों और एसएसबी के बीच हुए भिड़ंत, स्थिती तनावपूर्ण

By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2022 18:13 IST

बिहार के अररिया में नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने गेंहू की तस्करी कर रहे कुछ लोगों को पकड़ा लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण तस्करों की ओर से एसएसबी जवानों पर पथराव करने लगे। जिसके कारण स्थिति तनावपूर्ण बन गई। इस पूरे घटनाक्रम में एक एसएसबी जवान जख्मी भी हुआ है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के अररिया जिले में नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों पर ग्रामीणों ने किया पथरावएसएसबी ने नेपाल में अवैध तरीके से गेहूं ले जा रहे तस्करों को पकड़ा था, जिसे ग्रामीण बचाना चाहते थे ग्रामीणों और एसएसबी के बीच हुई झड़प में एक जवान घायल हुआ है, मौके पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण है

पटना: बिहार के अररिया जिले में नेपाल और बिहार की सीमा पर बेहद तनाव की स्थिती उत्पन्न हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह स्थिति इस कारण पैदा हुई क्योंकि गेहूं लदे ट्रैक्टर को नेपाल जाने से रोकने पर तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच तीखी झड़प हो गई।

झड़प के दौरान एसएसबी का जवान बुरी तरह से घायल भी हो गया। जिसे इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल लाया गया है। तस्करों से झड़प के बाद एसएसबी ने मौके पर जमकर लाठी चार्ज किया और एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है। लेकिन इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में बेहद तनावपूर्ण स्थिती बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के कुलहनिया चंदामोहन गांव स्थित नो मैंस लैंड का एरिया में कुछ तस्कर गलत तरीके से गेंहू लदे ट्रैक्टर को सीमा पार कराकर नेपाल भेज रहे थे। इसी दौरान एसएसबी के जवान पेट्रोलिंग के क्रम में मौके पर पहुंच गए और सभी तस्करों को दबोच लिया। एसएसबी के जवानों ने ट्रैक्टर को रोका तो ग्रामीणों ने तस्करों का पक्ष लेते हुए जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई।

इस झड़प में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद एसएसबी को तीन कैंपों से महिला व पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा। इसके बाद मौके से ग्रामीणों को भागना पड़ा।

घटना के संबंध में एसएसबी 56 वीं बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 174/2 के पास एसएसबी के जवानों ने गेहूं लदे दो ट्रैक्टरों को नो मैंस लैंड से नेपाल जाने से रोका, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया।

उन्होंने कहा कि हिंसा में घायल हुए जवान का नाम सुनील सेन है और 56 वीं बटालियन का है। वहीं एमडी मेराज, जो गेहूं का मालिक बताता है, उसे जवानों द्वारा हिरासत में लिया गया है। उस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल स्थिती तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। मौके पर अधिकारी और जवान स्थिती पर नजर बनाये हुए हैं।

 

 

 

 

टॅग्स :SSBबिहारअररियाक्राइमCrime
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें