नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में सोमवार को दो महीने का एक बच्चा माइक्रोवेव ओवन में मृत पाया गया। मां ने अपनी बेटी को मार डाला। यह जानकारी यहां पुलिस ने दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बी. मैरी जयकर ने कहा कि पुलिस को शाम 5 बजे एक अस्पताल से सूचना मिली कि दो महीने का एक बच्चा माइक्रोवेव ओवन के अंदर मृत पाया गया है। उन्होंने कहा कि एक पड़ोसी ने शिशु को ओवन के अंदर देखा। जयकर ने कहा कि घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।
अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही पुलिस कुछ कार्रवाई कर सकती है। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है। बेटे की चाहत में मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली में रहते हैं। पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा 4 साल का बेटा और 2 माह की बेटी थी। गुलशन की मां और भाई भी साथ रहते हैं। घर के नीचे एक दुकान चलाते हैं।