Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस 40 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में जुटी है, जिसने चार साल से अधिक समय तक अपनी ही बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी और 21 वर्षीय बेटी ने बृहस्पतिवार सुबह लवकुश नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद से वह फरार है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो की धाराएं इसलिए जोड़ी गयी हैं क्योंकि अपराध के वक्त लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।