लाइव न्यूज़ :

Bihar Hooch Tragedy: सीवान-छपरा में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत?, 12 लोगों की आंख की रोशनी गई, 3 की हालात गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2024 15:57 IST

Bihar Hooch Tragedy: महाराजगंज एसडीएम अनिल कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा की प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत लग रहा है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देएक दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हुई है।कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही परिजनों ने अंत्येष्टि कर दी।2 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Bihar Hooch Tragedy: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कोहराम मचाया है। एक बार फिर जहरीली शराब कांड से मौत का मामला सामने आया है। छपरा जिले में मशरख के अलावा सीवान जिले के भगवानपुर में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आए है। यह दोनों इलाका सारण और सीवान जिले का सीमावर्ती बताया जाता है। सीवान में सात लोगों की मौत तो छपरा में दो व्यक्ति की मौत होने की खबर है। इसके साथ ही सीवान में 10 लोगों की तो छपरा में दो लोगों के आंख की रोशनी चली गई। वहीं 3 व्यक्तियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। जहरीली शराब से गंभीर लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है। हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सीवान जिले में घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां पंचायत और अन्य गांव की है।

मृतक के परिजनों के अनुसार एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीले शराब पीने से मौत हुई है। महाराजगंज एसडीएम अनिल कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा की प्रथम दृष्टया शराब पीने से मौत लग रहा है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों में कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह 40 वर्ष रामेंद्र सिंह 30 वर्ष, माघर पोखरा के संतोष महतो उम्र 35 वर्ष, मुन्ना कुमार 32 वर्ष , कौड़िया वैश्य टोला के रविंद्र सिंह के अलावा अन्य मृतकों में विलासपुर और सरसैया के ग्रामीण शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही परिजनों ने अंत्येष्टि कर दी।

वहीं 2 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा गांव में हो रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस घटना को लेकर सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। वहीं, छपरा जिले के मशरक क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।

मृतकों में इस्लामुद्दीन और जैनुद्दीन बता्या जा रहा है। वहीं, गंभीर स्थिती में शमशाद और मुमताज अंसारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि इन दोनों की आंखों की रोशनी चली गई है। यह घटना इब्राहिमपुर काइया टोला में हुई थी। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि छपरा के मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलावटी शराब पीने से इब्राहिमपुर गांव के एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने और दो व्यक्तियों के इलाजरत रहने की सूचना प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के संबंध में जांच की जा रही है और इलाजरत दो व्यक्तियों को सदर अस्पताल में उचित इलाज कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस पूरी घटनाक्रम के बारे में जांच के बाद सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार