लाइव न्यूज़ :

असम पुलिस ने बीते 48 घंटों में प्रतिबंधित अंसार अल-इस्लाम से संबंधित 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 29, 2022 20:00 IST

असम पुलिस ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम के खिलाफ जबरदस्त छापेमारी की कार्रवाई करते हुए मोरीगांव और बारपेटा जिलों से कुल 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअसम पुलिस ने 48 घंटे में आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम के कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया हैपुलिस ने इन सभी संदिग्धों की गिरफ्तारी मोरीगांव और बारपेटा जिलों से की हैपुलिस ने गिरफ्तार संदिग्धों में कुछ को कोर्ट से रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है

दिसपुर:असम पुलिस ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम के बड़े स्पीपर सेल का भंडाफोड़ किया है। असम पुलिस ने शुक्रवार को बीते 48 घंटे में सघन छापेमारी करते हुए मोरीगांव जिले से इस आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। इस संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कथित इस्लामी आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम से ताल्लूक रखने वाले एक शख्स को मुखबिर की निशानदेही पर पकड़ा, जिसके बाद सारा भेद उजागर हुआ।

इस संबंध में मोरीगांव पुलिस ने बताया कि मिलनपुर इलाके के वार्ड नंबर 3 से अफसरुद्दीन भुयान को आतंकी संगठन के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। भुयान की गिरफ्तारी उसके घर से कई गई। वह मिलनपुर इलाके में कंप्यूटर की दुकान चलाता था और प्राइवेट ट्यूटर के तौर पर भी काम करता था।

समाचार वेबसाइट 'ईस्टमोजो' के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद मोरीगांव के एडिशनल एसपी सुप्रोटिव लाल बरुआ ने कहा, “हमने आरोपी अफसरुद्दीन भुयान को आतंकी संगठन अंसार अल-इस्लाम से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उससे मोरीगांव थाने में पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।"

वहीं इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने मुफ्ती मुस्तफा अहमद को मोरीगांव जिले के ही सोहोरिया गांव से गिरफ्तार किया था। इस संबंध में मोइराबारी पुलिस थाने का कहना है कि मुफ्ती मुस्तफा को भी अंसार अल-इस्लाम के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया। अहमद एक मदरसे का संचालन करता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मुफ्ती मुस्तफा अहमद कथित तौर पर आतंकवादी संगठन के मिलकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

मुफ्ती की गिरफ्तारी के मामले में एएसपी बरुआ ने कहा, “अहमद को गुरुवार शाम मोरीगांव की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हम मुफ्ती से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।”

इन दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ असम पुलिस ने गुरुवार से लेकर अबतक मोरीगांव और बारपेटा जिलों से अंसार अल-इस्लाम के साथ कथित संबंधों के आरोप में कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं बुधवार को भी असम पुलिस ने अंसार अल-इस्लाम के कथित स्लीपर सेल मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए गोलपारा जिले के पखिउरा गांव से 22 साल के अब्बास अली को गिरफ्तार किया था। अली कथित तौर पर अंसार अल-इस्लाम के एक सदस्य को ठिकाना देने और छुपाने का आरोप है।

मालूम हो कि अंसार अल-इस्लाम बांग्लादेश से संबंधित आतंकी संगठन है, जिसे भारतीय उप-महाद्वीप में अल-कायदा से संबंधित माना जाता है। असम पुलिस ने अब तक इस संगंठन से संबंध रखने वाले कम से कम 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।

टॅग्स :Assam Policeअसमआतंकवादीटेरर फंडिंगTerror funding
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

विश्वजमीन घोटाला केसः शेख हसीना को 5, बहन शेख रेहाना को 7 और भांजी ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप सिद्दीक को 2 साल की सजा, बांग्लादेश अदालत फैसला

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

विश्वशेख हसीना को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में 21 साल के कारावास की सजा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार