ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी बहू और दो वर्षीय पोती की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार को यहां से लगभग 305 किलोमीटर दूर लोंगडिंग जिले की वन कॉलोनी में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद लोंगडिंग थाने के प्रभारी अधिकारी इंस्पेक्टर ओनयोक लेगो के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उसका मुआयना किया। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपी मलेम पंसा की पत्नी की मौत हो चुकी थी और वह अफीम का आदी था।
वह पैसे के लिये अपनी बहू तोईकाम पंसा (30) को तंग करता था। पुलिस ने बताया कि रविवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद मालेम पंसा ने अपनी बहू और पोती पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मृतक महिला का पति असम राइफल्स में जवान है। निरीक्षक ने कहा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।
गुजरात में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद शहर के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कार में सवार परिवार के अन्य चार सदस्य और एसयूवी चालक हादसे में घायल हो गए। हादसा रविवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुआ।
वसो पुलिस थाने के निरीक्षक एफ. ए. पर्गी ने बताया कि अगहमदाबाद के कालुपुर इलाके के एक परिवार के नौ सदस्य आणंद शहर से लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी ने राजमार्ग पर पीज गांव के पास उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसयूवी चालक प्रमुख पटेल भी हादसे में घायल हो गया, उसके अलावा एसयूवी में कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि हादसे में सीमा शेख (24), उनकी बेटी तनाज (4), माता-पिता याकूब शेख (52) , कौसर बानू (50) और एक रिश्तेदार इनाया शेख (9) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक पटेल के खिलाफ भादंसं की धारा 279 और 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत
राजस्थान के अजमेर और बाड़मेर में अलग-अलग हादसों में दो भाइयों और एक बहन सहित पांच लोगों की मौत हो गई। अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र में रविवार की रात बाइक के फिसलकर तालाब में गिर जाने से दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमू (26) और प्रदीप सिंह (25) के रूप में की गई है। दोनों बाइक से मदनगंज इलाके में एक मंदिर से लौट रहे थे। बाइक फिसलकर तालाब में गिर गई जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को तालाब से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। एक अन्य हादसे में राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक डिग्गी (छोटे तालाब) में डूबने से दो भाइयों और एक बहन की मौत हो गयी।
थानाधिकारी विक्रम सांदू ने बताया कि सोमवार सुबह प्रहलाद पूरा गांव के निवासी दो भाई कुंए के बाहर बनी डिग्गी में स्नान करने के लिए उतरे। इस दौरान पांव फिसलने से दोनों डूबने लगे। मौके पर खड़ी उनकी बहन भी अपने भाइयों को बचाने के लिए डिग्गी में कूद पड़ी। लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गयी। सांदू ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त राणाराम (15), जसाराम (13) और गुड्डी (18) के रूप में की गई है।
सड़क दुर्घटना में एएसआई की मौत
झारखंड में दुमका जिले के रानीश्वर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक शंभु नारायण चौधरी की सोमवार की सुबह मौत हो गयी। वह रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जब शंभू मोटरसाइकिल से थाने जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में एक ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल स्थित सिउड़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गयी। अंबर लकड़ा ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।