PFI के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए संगठन के लोगों ने दरभंगा में किया जमकर प्रदर्शन, लहराए झंडे

By एस पी सिन्हा | Published: July 18, 2022 07:04 PM2022-07-18T19:04:03+5:302022-07-18T19:05:36+5:30

पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ आज संगठन के लोगों ने दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया और पीएफआई के झंडे लहराये।

Angered by the police action against PFI, the people of the organization performed fiercely in Darbhanga, waved flags | PFI के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए संगठन के लोगों ने दरभंगा में किया जमकर प्रदर्शन, लहराए झंडे

PFI के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए संगठन के लोगों ने दरभंगा में किया जमकर प्रदर्शन, लहराए झंडे

Highlightsपुलिस कार्रवाई के खिलाफ लोगों ने दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया और पीएफआई के झंडे लहरायेप्रदर्शनकारियों ने उर्दू नीम चौक से नाका नंबर 5 तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में बीते दिनों पीएफआई के आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद से पुलिस लगातार उसका नेटवर्क को खंलागने में जुटी है। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ आज संगठन के लोगों ने दरभंगा में विरोध प्रदर्शन किया और पीएफआई के झंडे लहराये। 

दरभंगा में बिना अनुमति लिए विरोध प्रदर्शन करने पर अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। एसएसपी ने सदर एसडीपीओ को इसकी जांच करने का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने इस प्रदर्शन में शामिल लोगों को चिह्नित करते हुए उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है।

जानकारों के अनुसार इस तरह से पीएफआई का खेल अब बिहार में भी शुरू हो गया है। आज बिहार के दरभंगा में आतंकी संगठन पीएफआई के झंडे सरेआम लहराए गए। पीएफआई की दरभंगा इकाई द्वारा पटना पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उर्दू नीम चौक से नाका नंबर 5 तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पटना पुलिस ने मनगढंत कहानी बना रही। ​​​11 जुलाई को पुलिस ने 3 दिनों तक 2 लोगों को हिरासत में रखा। 13 जुलाई को दोनों का नाम आतंकवाद से जोड़ दिया गया। अतहर परहेज और जलालुद्दीन पॉपुलर फ्रंट के सदस्य नहीं है। पुलिस का आधार गलत है। 

यहां बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 20 अन्य के लिए लगातार बिहार और देश के अन्य राज्यों में छापेमारी चल रही है। पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम ने आरोप लगाया कि पुलिस  लोगों को झूठे मामले में फंसाकर उनके संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 

वहीं इस संबंध में एसएसपी दरभंगा अवकाश कुमार ने बताया कि प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं थी। संबंधित को चिह्नित कर पूछताछ की जाएगी। सदर एसडीपीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है।

Web Title: Angered by the police action against PFI, the people of the organization performed fiercely in Darbhanga, waved flags

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PFI