आंध्र प्रदेश टास्क फोर्स पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा जिले में शराब की 2530 बोतलों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि शराब की बोतलें तेलंगाना से आंध्र प्रदेश लाई जा रही थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर टास्क फोर्स पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। एक वाह की जांच करने पर शराब की 2530 बोतलें जब्त की गईं।
इसी महीने आबकारी विभाग ने जब्त की थी 8 लाख रुपये की शराब
इसी महीने की 5 तारीख को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से तेलंगाना से प्रकाशम जिले के तुरीमेला गांव में ले जाई जा रही 8 लाख रुपये की शराब भी जब्त की। इसके साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने पिछले महीने जब्त की थी 20 लाख रुपये की शराब
पुलिस ने पिछले महीने की 23 तारीख को आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के जीलुगुमिल्ली गांव से शराब की अवैध तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया था। यहां एक गाड़ी में शराब की 4,275 बोतलें पड़ोसी राज्य तेलंगाना से ट्रांस्पोर्ट की जा रही थी, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये थी।