आंध्रप्रदेश: छात्रा से बलात्कार कर बनाया वीडियो, तीन युवकों के खिलाफ दर्ज
By भाषा | Updated: June 30, 2018 20:34 IST2018-06-30T20:33:46+5:302018-06-30T20:34:31+5:30
पुलिस ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्र पी . कृष्ण वामसी और के . शिवा रेड्डी ने 2016 में अगीरीपल्ली में लड़की को एक कमरे में बुलाकर कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया था।

आंध्रप्रदेश: छात्रा से बलात्कार कर बनाया वीडियो, तीन युवकों के खिलाफ दर्ज
अमरावती, 30 जून: कृष्णा जिले में इंजीनियरिंग की छात्रा से बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने के आरोप में दो युवकों को आज गिरफ्तार किया गया। घटना दो वर्ष पुरानी है। पुलिस ने कहा कि मामले में तीसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उसके मोबाइल फोन पर वीडियो क्लिप आया था और उसने धन के लिए लड़की के परिवार से ब्लैकमेलिंग करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्र पी . कृष्ण वामसी और के . शिवा रेड्डी ने 2016 में अगीरीपल्ली में लड़की को एक कमरे में बुलाकर कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों ने इसका वीडियो बनाकर क्लिप को अपने मित्र डी . प्रवीण कुमार को कथित तौर पर भेजा था। पुलिस ने कहा कि लड़की और कृष्णा वामसी दोस्त थे।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद: हिंदू शख्स ने मुस्लिम लड़की को लिया गोद तो मिली ये खौफनाक सजा
लड़की ने डर के मारे चुप्पी साधे रखी लेकिन जब उसे लगा कि घटना का वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है तो उसने इस बारे में अपने अभिभावकों को बताया। इसके बाद मामले को निजी कॉलेज के प्रबंधन के ध्यान में लाया गया जिसने पिछले वर्ष दोनों लड़कों को बुलाया और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया और उनसे मोबाइल से वीडियो क्लिप मिटाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अपने बच्चों को बचाने के लिए देश एकजुट हो
लड़की ने पढ़ाई जारी रखी लेकिन उसके परिवार के लोगों को प्रवीण ने हाल के दिनों में फोन किया और धन की मांग की जिसके बाद उसके पिता ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नुजिवुडु के सबडिविजनल पुलिस अधिकारी जी वी प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने आज तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा , 'हमने लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है।'
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।