ठळक मुद्देचार वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Amethi: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मवैया गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, प्रिया उर्फ प्रतिभा बनवासी (26) निवासी गांव शिवपुर मवैया की आज दोपहर बाद उसके पति ऋषि वर्मा ने घर में ही कुल्हाडी से गला काटकर हत्या कर दी।
चार वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।