आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के किए थे टुकड़े, इलेक्ट्रिक आरी का भी किया इस्तेमाल, पुलिस तलाश में जुटी
By अनिल शर्मा | Updated: December 3, 2022 14:32 IST2022-12-03T14:28:14+5:302022-12-03T14:32:15+5:30
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या हथियार श्रद्धा की हत्या से पहले यानी 18 मई से पहले खरीदे गए थे या हत्या के बाद। क्योंकि आफताब ने पूछताछ में कई बार कहा कि उसने हत्या जानबूझकर नहीं बल्कि गुस्से में आकर की थी।

आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के किए थे टुकड़े, इलेक्ट्रिक आरी का भी किया इस्तेमाल, पुलिस तलाश में जुटी
नई दिल्लीः श्रद्धा वालकर हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुतातिब हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा के लाश के टुकड़े किए थे। सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट में आफताब ने बताया कि उसने चापड़ की मदद से सबसे पहले श्रद्धा के हाथ के टुकड़े किए थे। इसके साथ ही इसमें उसने छोटी आरी की भी मदद ली थी।
सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने कई महीनों तक उसके फोन अपने पास रखे थे जिसे बाद में उसने समुद्र में फेंक दिया था। श्रद्धा का फोन आफताब के पास उस वक्त भी था जब मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।
पुलिस ने आफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आफताब ने हथियार कहां से खरीदे थे। साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या हथियार श्रद्धा की हत्या से पहले यानी 18 मई से पहले खरीदे गए थे या हत्या के बाद। क्योंकि आफताब ने पूछताछ में कई बार कहा कि उसने हत्या जानबूझकर नहीं बल्कि गुस्से में आकर की थी। अगर हथियार 18 मई से पहले के खरीदे पाए गए तो यह साफ हो जाएगा का आफताब ने श्रद्धा की हत्या साजिश के तहत की है।
पुलिस आफताब के बताए लोकेशन पर हथियारों और शरीर के अंगों की तलाश कर रही है। पुलिस अब भी श्रद्धा के सिर की तलाश कर रही है। वहीं उसका मोबाइल फोन भी अबतक नहीं मिला है। जुर्म के वक्त पहने कपड़े भी गायब हैं। और इलेक्ट्रिक आरी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिसकी मदद लाश के टुकड़े करने में ली थी।