ठळक मुद्देदुष्कर्म के आरोपी भुईयां (45 वर्षीय) को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित बच्ची के चीखने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी की पिटाई की।
बिहार के रोहतास जिले के एक गांव में रविवार की रात में पांच वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी एक अधेड़ को ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया । रोहतास थाना अध्यक्ष बिजेंद्र प्रताप सिंह ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि दुष्कर्म के आरोपी भुईयां (45 वर्षीय) से पूछताछ करने के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित बच्ची की चिकित्सकीय जांच व दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए उसे डेहरी भेजा गया है।
पीड़ित बच्ची के चीखने पर पड़ोसी वहां पहुंचे और भुईयां की पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।