मुजफ्फरनगर: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में 10 साल की लड़की की शादी उसका दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति से, करीब छह महीने पहले करा दी गयी थी और फिर उसे तलाक दे दिया गया। बाल देखभाल हेल्पलाइन की एक प्रतिनिधि ने इस बारे में जानकारी दी । हेल्पलाइन ने मामला पुलिस के पास भेज दिया है ।
यह घटना तब सामने आयी जब हेल्पलाइन की एक टीम ने छह अगस्त को जिले के बुढाना थाना अंतर्गत एक गांव में लड़की का मागदर्शन करने के लिए दौरा किया । हेल्पलाइन की प्रभारी पूनम शर्मा के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी अपनी विवाहिता बहन के एक रिश्तेदार से 16 फरवरी को हुई थी।
उन्होंने बताया कि लड़की ने जब हेल्पलाइन में शिकायत की तो चार अगस्त को आरोपी उसे अभिभावकों के घर पर छोड़कर चला गया। आरोपी शामली का निवासी है । बुढाना के थाना प्रभारी के पी सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और आगे कार्रवाई के लिए सोमवार को आरोपी को तलब किया गया है ।